ETV Bharat / state

गुरनाम चढूनी को यूपी में किया गिरफ्तार, गुस्साए किसानों ने करनाल में सीएम निवास को घेरा

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 10:34 PM IST

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की उत्तर प्रदेश में गिरफ्तारी (Gurnam Charuni arrest meerut) का पता लगने पर किसानों ने करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास का घेराव किया.

karnal cm residence gherao
karnal cm residence gherao

करनाल: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की उत्तर प्रदेश में गिरफ्तारी (Gurnam Charuni arrest meerut) होने से गुस्साए किसानों ने करनाल में सोमवार देर शाम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास का घेराव किया (karnal cm residence gherao). बता दें कि, बीते दिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के चलते किसान नेताओं ने अपना रुख लखीमपुर खीरी की तरफ कर दिया था. जिसमें हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी पंजाब के गुरदासपुर से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए थे.

बताया जा रहा है कि गुरनाम सिंह चढूनी को सुबह ही मेरठ के पास उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. किसान नेता जगदीप ओलख ने बताया कि फिलहाल गुरनाम सिंह चढूनी मेरठ के सिविल लाइन थाना में पुलिस की हिरासत में हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी पूरे हरियाणा में सभी विधायकों और मंत्रियों के निवास स्थानों का घेराव कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिरासत में लिए जाने पर प्रियंका का हमला - तुम लोग मेरा अपहरण कर रहे हो

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उन्हें कहा गया था कि गुरनाम सिंह चढूनी को शाम 7 बजे तक छोड़ दिया जाएगा, लेकिन ऐसा ना होने पर हमें यह कदम उठाना पड़ा है. उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर 1 घंटे में गुरनाम सिंह चढूनी को छोड़ा नहीं गया तो कल सुबह तमाम राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया जाएगा. बहरहाल करनाल में किसानों ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास का घेराव कर लिया है. हालांकि मुख्यमंत्री करनाल में नहीं हैं.

क्या है लखीमपुर का मामला?- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के गांव में वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी शामिल होना था. इसमें शामिल होने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. किसान डिप्टी सीएम का विरोध करने के लिए पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान कथित तौर पर अजय मिश्रा के समर्थकों की गाड़ी से किसानों की टक्कर हो गई.

ये भी पढ़ें- Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'

इस घटना के बाद बवाल हो गया, जिसमें चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई. डीएम ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष पर किसानों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने के आरोप लग रहे हैं. कुछ किसान संगठनों ने फायरिंग करने का आरोप भी लगाया.

करनाल: भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की उत्तर प्रदेश में गिरफ्तारी (Gurnam Charuni arrest meerut) होने से गुस्साए किसानों ने करनाल में सोमवार देर शाम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास का घेराव किया (karnal cm residence gherao). बता दें कि, बीते दिन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के चलते किसान नेताओं ने अपना रुख लखीमपुर खीरी की तरफ कर दिया था. जिसमें हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी पंजाब के गुरदासपुर से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए थे.

बताया जा रहा है कि गुरनाम सिंह चढूनी को सुबह ही मेरठ के पास उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. किसान नेता जगदीप ओलख ने बताया कि फिलहाल गुरनाम सिंह चढूनी मेरठ के सिविल लाइन थाना में पुलिस की हिरासत में हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी पूरे हरियाणा में सभी विधायकों और मंत्रियों के निवास स्थानों का घेराव कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हिरासत में लिए जाने पर प्रियंका का हमला - तुम लोग मेरा अपहरण कर रहे हो

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उन्हें कहा गया था कि गुरनाम सिंह चढूनी को शाम 7 बजे तक छोड़ दिया जाएगा, लेकिन ऐसा ना होने पर हमें यह कदम उठाना पड़ा है. उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर 1 घंटे में गुरनाम सिंह चढूनी को छोड़ा नहीं गया तो कल सुबह तमाम राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया जाएगा. बहरहाल करनाल में किसानों ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास का घेराव कर लिया है. हालांकि मुख्यमंत्री करनाल में नहीं हैं.

क्या है लखीमपुर का मामला?- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के गांव में वार्षिक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी शामिल होना था. इसमें शामिल होने के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. किसान डिप्टी सीएम का विरोध करने के लिए पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान कथित तौर पर अजय मिश्रा के समर्थकों की गाड़ी से किसानों की टक्कर हो गई.

ये भी पढ़ें- Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'

इस घटना के बाद बवाल हो गया, जिसमें चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई. डीएम ने 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष पर किसानों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने के आरोप लग रहे हैं. कुछ किसान संगठनों ने फायरिंग करने का आरोप भी लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.