करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में डेंगू का कहर (Dengue In Karnal) तेजी से बढ़ रहा है. अब तक शहर में 59 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं दूसरी ओर मार्केट में डेंगू के इलाज में काम आने वाले पदार्थों के रेट बढ़ गए हैं. शहर में तेजी से बढ़ते मामले को देख करनाल स्वास्थ्य विभाग (Karnal Health Department) पहले से और चौकन्ना हो गया है. कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में 120 बैड का स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है. लार्वा जांचने वाली टीमों का चेकिंग समय बढ़ा दिया है. हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम अभी तक 2 लाख 39 हजार घरों में जांच कर चुकी है.
इनमें से 5079 घर ऐसे में मिले जहां पर डेंगू का लार्वा मिला. वहां पर एंटी लार्वा एक्टिविटी करके उसे खत्म किया. दूसरी तरफ नगर निगम ने शहर में फोगिंग के काम को तेज कर दिया है. शहर के वार्ड 1, 2, 3, 9, 10, 12 व 13 में फोगिंग करवाई जा चुकी है, जबकि वार्ड 5 व 6 में करवाई जा रही है. इसके अलावा शिव कॉलोनी, आरके पुरम, कर्ण विहार, जुण्डला गेट, उत्तम नगर, दुर्गा कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी और हांसी रोड जैसी जगहों को हाई रिस्क करार दिया.
अपने घर व आस-पास में पानी जमा न होने दें जैसे कि नालियों, गड्ढों, कूलर्स, टूटी बोतलों, पुराने टायर्स, डिब्बों, फ्रीज के पीछे लगी ट्रे, पानी की टंकियों तथा बर्तन को सही तरीके से ढक कर रखें ताकि मच्छर उसमें प्रवेश न कर सकें. पानी के स्त्रोतों में छोटी किस्म की मछलियां जैसे कि गंबुजिया, लैबिस्टर भी डाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें : इस गांव की 40 प्रतिशत आबादी डेंगू की चपेट में
ये मछलियां पानी में पनप रहे मच्छरों व उनके अंडों को खा जाती हैं. खिड़कियों व दरवाजों में जाली लगाकर मच्छरों को रोकें तथा मच्छर नाशक क्रीम, स्प्रे, मेट्स, कॉइल्स आदि प्रयोग करें. ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे शरीर का अधिक से अधिक भाग ढका रहे, यह सावधानी बच्चों के लिए अति आवश्यक है. शॉर्ट्स व टी-शर्ट अक्तूबर में न पहना जाए तो अच्छा है. सिविल सर्जन योगेश शर्मा ने बताया बरसाती सीजन जाने के बाद अब मच्छर जनित बीमारियों में इजाफा हुआ है। उसके चलते ही इस बार डेंगू भी अब फैल रहा है। आज अब तक 59 केस करनाल में पाए गए हैं। रोजाना 100 के करीब टेस्ट किए जा रहे हैं। इनमें लगातार कुछ केसों में बढ़ोतरी हो रही है। विभाग पूरी तरह से अलर्ट है।