करनाल: आने वाले 23 से 25 दिसंबर तक हरियाणा में घने कोहरे का मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले प्रदेश में मंगलवार की शुरुआत कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के साथ हुई. आम जनजीवन इसके असर से प्रभावित होता हुआ नजर आया. राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर वाहनों की रफ्तार में कमी, हेड लाइट और इंडिकेटर्स ऑन दिखाई दिए.
बता दें कि हरियाणा के लोग इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली भीषण सर्दी और शीतलहर से जूझ रहे हैं. हालांकि सोमवार को सुबह से ही कड़ी धूप निकलने के कारण प्रदेशभर में दिन का तापमान सामान्य रहा था और लोगों को ठंड से कुछ राहत भी मिली थी, लेकिन मंगलवार सुहर को एक बार फिर भीषण ठंड पड़नी शुरू हो गई है.
करनाल में कड़ाके की ठंड
ईटीवी भारत की टीम ने करनाल की मुख्य जगहों का दौरा कर हालातों का जायजा लिया. वहीं आम लोगों से बातचीत भी की. सर छोटू राम नमस्ते चौक पर रेहड़ी लगाने वाले सोनू ने बताया कि वो करनाल के गांव शामगढ़ का रहने वाला है और सुबह 6 बजे जब वो अपने घर से जब निकला तो कोहरे के कारण उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. वहीं सड़कों पर ट्रैफिक भी नाममात्र था.
ये भी पढ़िए: हरियाणा मौसम अपडेट: 24 दिसंबर तक तापमान में गिरावट और धुंध रहने की संभावना
वहीं इस दौरान सड़क किनारे मजदूर अलाव का सहारा लेते नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि आज दो दिन के बाद इतनी ठंड पड़ी है, इसलिए वो आग कहा सहारा ले रहे हैं.