ETV Bharat / state

अबकी बार प्रदूषण रहित विजयदशमी, सीएम मनोहर लाल करेंगे 75 फुट लंबे रावण का दहन

प्रदूषण रहित विजयदशमी को बढ़ावा देने के लिए करनाल रामलीला कमेटी ने अनोखी पहल की है. करनाल में 75 फुट का आधुनिक और प्रदूषण रहित रावण बनाया गया है.

अबकी बार प्रदूषण रहित विजयदशमी
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 10:38 PM IST

करनाल: 8 अक्टूबर को पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत यानी की विजय दशमी का त्योहार मनाएगा. देश भर में कई जगह पर रावण दहन के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. अगर बात करें हरियाणा के करनाल की तो यहां विजय दशमी का त्योहर कुछ अलग अंदाज में मनाया जाएगा.

अबकी बार प्रदूषण फ्री रावण दहन
सीएम सिटी करनाल में 75 फुट के रावण का दहन किया जाएगा. खास बात ये है कि इस बार का ये रावण प्रदूषण रहित और आधुनिक होगा. प्रदूषण रहित ऐसे क्योंकि इस बार रावण को जलाने के लिए कोल्ड अनार का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि दूसरे पटाखों की तुलना में कोल्ड अनार से कम प्रदूषण होता है.

सीएम मनोहर लाल करेंगे 75 फुट लंबे रावण का दहन

मनोहर लाल करेंगे रावण दहन
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खुद रिमोट का बटन दबाकर प्रदूषण रहित रावण दहन का संदेश देंगे. 75 फुट बढ़ा रावण चारों तरफ गर्दन को घुमाता हुआ जनता को देखेगा और अपने मुंह से ठंडी आग उगलेगा जो कि पर्यावण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी. खास बात ये भी है कि रावण, कुम्भकर्ण ओर मेघनाद के पुतलों को उतर प्रदेश से आए मुस्लिम समाज के लोगों ने तैयार किया है.

ये भी पढ़िए: जेसीबी की मदद से अपने पैरों पर खड़ा हो गया दुनिया का सबसे बड़ा रावण

आग के लिए किया गया कोल्ड अनार का इस्तेमाल
रामलीला कमेटी के सचिव गौरव गर्ग ने बताया कि कमेटी ने ये कोशिश की है कि इस बार का रावण दहन प्रदूषण रहित हो. इसके लिए उन्होंने पटाखों की जगह कोल्ड अनार का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा रावण को आकृषक बनाने के लिए उसकी गर्दन को चारों तरफ घुमाया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शाम 6 बजे रावण दहन करेंगे.

करनाल: 8 अक्टूबर को पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत यानी की विजय दशमी का त्योहार मनाएगा. देश भर में कई जगह पर रावण दहन के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. अगर बात करें हरियाणा के करनाल की तो यहां विजय दशमी का त्योहर कुछ अलग अंदाज में मनाया जाएगा.

अबकी बार प्रदूषण फ्री रावण दहन
सीएम सिटी करनाल में 75 फुट के रावण का दहन किया जाएगा. खास बात ये है कि इस बार का ये रावण प्रदूषण रहित और आधुनिक होगा. प्रदूषण रहित ऐसे क्योंकि इस बार रावण को जलाने के लिए कोल्ड अनार का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि दूसरे पटाखों की तुलना में कोल्ड अनार से कम प्रदूषण होता है.

सीएम मनोहर लाल करेंगे 75 फुट लंबे रावण का दहन

मनोहर लाल करेंगे रावण दहन
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खुद रिमोट का बटन दबाकर प्रदूषण रहित रावण दहन का संदेश देंगे. 75 फुट बढ़ा रावण चारों तरफ गर्दन को घुमाता हुआ जनता को देखेगा और अपने मुंह से ठंडी आग उगलेगा जो कि पर्यावण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी. खास बात ये भी है कि रावण, कुम्भकर्ण ओर मेघनाद के पुतलों को उतर प्रदेश से आए मुस्लिम समाज के लोगों ने तैयार किया है.

ये भी पढ़िए: जेसीबी की मदद से अपने पैरों पर खड़ा हो गया दुनिया का सबसे बड़ा रावण

आग के लिए किया गया कोल्ड अनार का इस्तेमाल
रामलीला कमेटी के सचिव गौरव गर्ग ने बताया कि कमेटी ने ये कोशिश की है कि इस बार का रावण दहन प्रदूषण रहित हो. इसके लिए उन्होंने पटाखों की जगह कोल्ड अनार का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा रावण को आकृषक बनाने के लिए उसकी गर्दन को चारों तरफ घुमाया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शाम 6 बजे रावण दहन करेंगे.

Intro:कल सी एम सिटी करनाल में होगा प्रदूषण रहित मनाया जायेगा विजय दशमी का त्योहार,मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर रिमोर्ट का बटन दबाकर करेंगे रावण दहन, 75 फुट के बने रावण के पुतले का मुँह दिखाई देगा चारो तरफ घूमता हुआ ओर मुंह उगलेगा आग जो होगी कोल्ड अनार की,इस बार पर्यावरण की शुद्धता ओर प्रदूषण रहित विजयदशमी कैसे हो इसको ध्यान में रखते हुए रामलीता कमेटी ने किया काफी हद तक इसका इंतजाम ।


Body:सी एम सिटी करनाल में विजयदशमी के त्योहार को इस बार निराले ढंग से मनाया जा रहा है ।मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर इस बार प्रदूषण रहित रावण दहन करेंगे । पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण को ध्यान में रहते हुए करनाल रामलीला कमेटी ने ऐसे इंतजाम किए है । इस बार रावण का पुतला 75 फुट का बनाया गया है जो कि चारो तरफ गर्दन को घुमाता हुआ जनता को देखेगा और अपने मुंह से ठंडी आग उगलेगा जो कि पर्यावण को कोई नुकसान नही पहुंचाएगी । खास बात यह भी है कि रावण ,कुम्भकर्ण ओर मेघनाद के पुतलो को उतर प्रदेश से आये मुस्लिम समाज के लोग तैयार कर रहे है ।


Conclusion:रामलीला कमेटी के सचिव गौरव गर्ग ने बताया कि कल मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर शाम 6 बजे रावण दहन करेंगे । इसबार हमने प्रदूषण रहित विजयदशमी का त्यौहार को मनाने के किये कदम उठाए है ओर सरकार भी यही चाहती है जिसके लिए आतिशबाजी पटाखों का कम प्रयोग कर कोल्ड अनारो का ज्यादा प्रयोग किया गया है ।

बाईट - गौरव गर्ग - सचिव रामलीला कमेटी करनाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.