ETV Bharat / state

अशोक तंवर के बिगड़े बोल, सीएम खट्टर और पूर्व सीएम हुड्डा को बताया 'निकम्मा' - अशोक तंवर करनाल

अशोक तंवर ने कहा कि अगर सीएम मनोहर लाल और पूर्व सीएम हुड्डा बरोदा उपचुनाव लड़ते हैं तो वे भी चुनावी मैदान में उतर जाएंगे.

ashok tanwar statement on manohar lal and bhupinder hooda
'अगर मनोहर लाल और हुड्डा लड़ेंगे उपचुनाव तो मैं भी उतर जाऊंगा मैदान में'
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:43 AM IST

करनाल: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने सीएम मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती दी है. तंवर ने कहा कि अगर ये दोनों निकम्मे बरोदा उपचुनाव लड़ते हैं तो वे भी मैदान में आ जाएंगे. बता दें कि, अशोक तंवर सीएम सिटी करनाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बयान दिया.

अशोक तंवर ने कहा कि दोनों एक दूसरे को सिर्फ चुनौती देते रहते हैं, लेकिन काम कोई नहीं करते. दोनों ने अपने कार्यकाल में कितना विकास किया ये बरोदा में देखा जा सकता है. जहां विकास तो छोड़िए सड़क तक नहीं है. वहां सड़कों के नाम पर सिर्फ और सिर्फ गड्ढे ही नजर आते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता 2019 विधानसभा चुनाव में कृष्ण हुड्डा की टिकट कटवाना चाहते थे. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेस के नेताओं की वजह से ही रणदीप सुरजेवाला जींद उपचुनाव हार गए थे.

'अगर मनोहर लाल और हुड्डा लड़ेंगे उपचुनाव तो मैं भी उतर जाऊंगा मैदान में'

बता दें कि, आज बरोदा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. एक तरफ जहां बीजेपी ने दोबारा से योगेश्वर दत्त पर भरोसा जताया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से इंदुराज नरवाल को टिकट दिया जा सकता है. बरोदा उपचुनाव 3 नवंबर को होगा, जिसका परिणाम 10 नवंबर को आना है.

ये भी पढ़िए: BJP ने भीड़ जुटाने के लिए लिया बच्चों का सहारा! नेता सोशल डिस्टेंसिंग भी भूले

शुक्रवार को योगेश्वर दत्त के साथ नामांकन दाखिल कराने केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सोनीपत लोकसभा सांसद रमेश कौशिक, कृषि मंत्री हरियाणा जेपी दलाल, गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी, जेजेपी से केसी बांगड़ पहुंचेंगे.

करनाल: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने सीएम मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती दी है. तंवर ने कहा कि अगर ये दोनों निकम्मे बरोदा उपचुनाव लड़ते हैं तो वे भी मैदान में आ जाएंगे. बता दें कि, अशोक तंवर सीएम सिटी करनाल पहुंचे थे, जहां उन्होंने ये बयान दिया.

अशोक तंवर ने कहा कि दोनों एक दूसरे को सिर्फ चुनौती देते रहते हैं, लेकिन काम कोई नहीं करते. दोनों ने अपने कार्यकाल में कितना विकास किया ये बरोदा में देखा जा सकता है. जहां विकास तो छोड़िए सड़क तक नहीं है. वहां सड़कों के नाम पर सिर्फ और सिर्फ गड्ढे ही नजर आते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता 2019 विधानसभा चुनाव में कृष्ण हुड्डा की टिकट कटवाना चाहते थे. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कुछ कांग्रेस के नेताओं की वजह से ही रणदीप सुरजेवाला जींद उपचुनाव हार गए थे.

'अगर मनोहर लाल और हुड्डा लड़ेंगे उपचुनाव तो मैं भी उतर जाऊंगा मैदान में'

बता दें कि, आज बरोदा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. एक तरफ जहां बीजेपी ने दोबारा से योगेश्वर दत्त पर भरोसा जताया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से इंदुराज नरवाल को टिकट दिया जा सकता है. बरोदा उपचुनाव 3 नवंबर को होगा, जिसका परिणाम 10 नवंबर को आना है.

ये भी पढ़िए: BJP ने भीड़ जुटाने के लिए लिया बच्चों का सहारा! नेता सोशल डिस्टेंसिंग भी भूले

शुक्रवार को योगेश्वर दत्त के साथ नामांकन दाखिल कराने केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सोनीपत लोकसभा सांसद रमेश कौशिक, कृषि मंत्री हरियाणा जेपी दलाल, गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी, जेजेपी से केसी बांगड़ पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.