करनाल: सीएम सिटी करनाल में आंगनवाड़ी वर्करों ने एक बार फिर से धरना शुरू कर दिया है. अपनी लंबित मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के सामने सैंकड़ों की संख्या में इकठ्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
हरियाणा सरकार के आश्वासन के बाद 10 मार्च 2018 को आंगनवाड़ी वर्करों ने धरना समाप्त किया था. सरकार ने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगे मानी जाएंगी, लेकिन आज तक सरकार ने उनकी मांगों को लागू नहीं किया. जिसके बाद आज फिर दोबारा से आंगनवाड़ी वर्कर धरने पर बैठने को मजबूर हैं.
आज लघु सचिवालय के सामने सैंकड़ों की संख्या में बैठी आंगनवाड़ी वर्करों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को मनवाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. आंगनवाड़ी जिला अध्यक्ष रूपा राणा ने बताया की पिछले 10 मार्च 2018 को सरकार के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया था. उनकी मांग कच्चे आगनबाड़ी को पक्का करना, स्किल्ड अनस्किल्ड, गर्मी की छुट्टियां लागू करना थी. जिस पर सरकार ने उनकी मांगों की नोटिफिकेशन भी जारी कर दी थी. लेकिन अभी तक पिछले कई महीनों से उनको तनख्वाह नहीं मिली है. उनकी मांग हैं कि सरकार उनकी तनख्वाह भी जल्द जारी करे.