करनाल: जिले में कोरोना का कहर जारी है. मंगलवार शाम से बुधवार शाम तक कोरोना के 192 मामले दर्ज किए गए. जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई है. नए कोरोना मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री जानने में स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें जुटी हुई हैं.
सीएमओ योगेश शर्मा ने बताया कि करनाल में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 192 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी गई है. जिससे कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित उछाल आया है. उन्होंने कहा कि लोग कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस का कठोरता से पालन करें. तभी वो कोरोना से बच सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जिले में अब कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,602 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 1,856 हो गई है. वहीं ठीक होकर घर लौट जाने वाले मरीजों की संख्या अब 2,692 हो गई है. जिले में कोरोना से अपनी जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा 57 तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में बुधवार को मिले 332 नए कोरोना केस, दो की हुई मौत