ETV Bharat / state

बीजेपी के पूर्व विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला परिवार सहित बैठी धरने पर - kulwant bajigar rape accused

बीजेपी के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला परिवार सहित धरने पर बैठ गई है. पीड़ित महिला का कहना है कि इतने साल बीत गए लेकिन उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला. पीड़ित महिला ने कहा है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो 26 जनवरी को वो आत्महत्या कर लेंगी.

kulwant bajigar
kulwant bajigar
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 4:30 PM IST

कैथल: पूर्व विधायक भाजपा कुलवंत बाजीगर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला परिवार सहित धरने पर बैठ गई है. पीड़ित महिला ने कहा है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो 26 जनवरी को वो आत्महत्या कर लेंगी.

क्या है पूरा मामला?

महिला का आरोप है कि उसके परिवार से कुलवंत बाजीगर के परिवार ने मारपीट की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. पीड़ित परमिंदर कौर ने बताया कि भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के ऊपर उन्होंने 15 साल पहले बलात्कार करने का आरोप लगाया था. पुलिस में भी कार्रवाई चल रही है. लेकिन कार्रवाई के दौरान उनके ऊपर दबाव बनाकर समझौता करवाया गया था.

उनका कहना है कि उन्होंने कोई भी समझौता नहीं किया. जिस पर उन्होंने पुलिस के तमाम बड़े अफसरों से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए. लेकिन कुछ समय पहले वो और उसकी बेटी अपने घर के ही मंदिर में पूजा कर रहे थे. तो कुलवंत बाजीगर का बेटा औप उसकी पत्नी ने उनको मारना पीटना शुरू कर दिया.

पीड़ित परिवार को कब मिलेगा न्याय?

इस दौरान उनकी बेटी ने वीडियो बना लिया जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. उन्होंने बताया कि उस घर की रजिस्ट्री परमिंदर कौर के नाम है. लेकिन वो हमारे घर पर नाजायज तरीके से कब्जा किए हुए हैं. उन्होंने पुलिस को कई बार गुहार लगाई लेकिन आज तक भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

पीड़ित महिला की बेटी दलजीत कौर ने बताया कि उनको मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कैथल से बात की तो उन्होंने कार्रवाई का हवाला दिया था. इस बारे में उन्होंने ये भी कहा है कि आज वो न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं जबकि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारों को सिर्फ कागजों तक ही सीमित है.

ये भी पढे़ं- संयुक्त किसान मोर्चा से निकाले जाने के बाद चढ़ूनी का हरियाणा में नया मोर्चा, खुद बने अध्यक्ष

कैथल: पूर्व विधायक भाजपा कुलवंत बाजीगर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला परिवार सहित धरने पर बैठ गई है. पीड़ित महिला ने कहा है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो 26 जनवरी को वो आत्महत्या कर लेंगी.

क्या है पूरा मामला?

महिला का आरोप है कि उसके परिवार से कुलवंत बाजीगर के परिवार ने मारपीट की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. पीड़ित परमिंदर कौर ने बताया कि भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर के ऊपर उन्होंने 15 साल पहले बलात्कार करने का आरोप लगाया था. पुलिस में भी कार्रवाई चल रही है. लेकिन कार्रवाई के दौरान उनके ऊपर दबाव बनाकर समझौता करवाया गया था.

उनका कहना है कि उन्होंने कोई भी समझौता नहीं किया. जिस पर उन्होंने पुलिस के तमाम बड़े अफसरों से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए. लेकिन कुछ समय पहले वो और उसकी बेटी अपने घर के ही मंदिर में पूजा कर रहे थे. तो कुलवंत बाजीगर का बेटा औप उसकी पत्नी ने उनको मारना पीटना शुरू कर दिया.

पीड़ित परिवार को कब मिलेगा न्याय?

इस दौरान उनकी बेटी ने वीडियो बना लिया जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. उन्होंने बताया कि उस घर की रजिस्ट्री परमिंदर कौर के नाम है. लेकिन वो हमारे घर पर नाजायज तरीके से कब्जा किए हुए हैं. उन्होंने पुलिस को कई बार गुहार लगाई लेकिन आज तक भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

पीड़ित महिला की बेटी दलजीत कौर ने बताया कि उनको मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कैथल से बात की तो उन्होंने कार्रवाई का हवाला दिया था. इस बारे में उन्होंने ये भी कहा है कि आज वो न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं जबकि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारों को सिर्फ कागजों तक ही सीमित है.

ये भी पढे़ं- संयुक्त किसान मोर्चा से निकाले जाने के बाद चढ़ूनी का हरियाणा में नया मोर्चा, खुद बने अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.