कैथल: कस्बा फतेहपुर-पुण्डरी के बाजार में पुण्डरी हल्का विधायक दिनेश कौशिक का अपने ही गांव में ग्रामीणों की ओर से जमकर विरोध किया गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार देर शाम फतेहपुर में एक दफ्तर में तोड़फोड़ हुई थी. जिसके बाद ग्रामीण मामले की शिकायत लेकर पुण्डरी पुलिस चौकी पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे.
इससे पहले देवी मंदिर फतेहपुर में करीब 150 ग्रामीण जमा हुए थे. जिसके बाद ग्राणीणों ने विधायक पर मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई में बाधा डालने के आरोप लगाए. ग्रामीणों ने कहा कि विधायक के इशारे पर मामले में अभी तक शिकायत नहीं हो सकी है. अब ग्रामीण आगामी कार्रवाई की मांग को लेकर जल्द महापंचायत बुला सकते हैं.