कैथल: आज दोपहर से एक खबर वायरल हो रही है कि सब्जी मंडी को आज से बंद कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर ये खबर इतनी तेजी से फैली कि लोग मंडी में सब्जी लेने के लिए पहुंचे और हाथों हाथ ही उन्होंने मंडी से सब्जियां उठा ली. हालात बिगड़ते देख कैथल सब्जी मंडी के प्रधान वीरेंद्र सिंह मंडी पहुंचे और लोगों से अफवाह से बचने की अपील की.
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा ऐसा कोई भी आदेश नहीं दिया गया है. जिसमें सब्जी मंडी बंद करने की बात कही हो. ये सब अफवाह फैलाई जा रही है कि सब्जी मंडी बंद कर दी गई है, जबकि ऐसा नहीं है. आप लोग इतना डर के मारे मंडी में सब्जी लेने के लिए ना आएं और ना ही मंडी में इतनी भीड़ इकट्ठा करें, क्योंकि कोरोना वायरस के चलते ज्यादा भीड़ इकट्ठी करना ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- रादौर में सब्जी मंडी नहीं होगी बंद, अफवाहों पर ना दें ध्यान
उन्होंने कहा कि उनको भी सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली थी कि मंडी बंद कर दी गई है तो इसी बात का उन्होंने खंडन करते हुए खुद माइक द्वारा लोगों से अपील की कि मंडी बंद नहीं की गई. ये मात्र अफवाह है और आप लोग ऐसे समय में अफवाह पर ध्यान ना दें. सरकार के द्वारा कोई भी ऐसा आदेश सब्जी मंडी के पास नहीं पहुंचा है और ना ही सब्जी मंडी बंद होगी.
गौरतलब है ये अफवाह फैली हुई है कि आने वाले समय में कोरोना वायरस की वजह से देश में इमरजेंसी जैसे हालात बन सकते हैं और इसके चलते सरकार का सबसे पहले आदेश ये रहा कि सब्जी मंडी बंद कर दी गई. हालांकि, सरकार का आदेश कच्ची सब्जी मंडियों के लिए दिया गया था, जो किसान अपने स्तर पर कच्ची सब्जी मंडी लगाते हैं.