कैथल: शुक्रवार को पुलिस लाइन कैथल स्थित क्वार्टरों में 2 ओपन एयर जिम का पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया. दोनों जिमों को करीब 5 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ओपन एयर जिम में शारीरिक व्यायाम करने के लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं. जिम के उद्घाटन के दौरान एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों व उनके परिजनों की सुविधा के लिए ओपन एयर जिम की स्थापना की गई है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में मंगलवार को बंद रहेगी मीट शॉप, जुर्माना भी बढ़ाया गया
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी-अधिकारी लंबी ड्यूटी करते हैं, जिससे उनको स्वास्थ्य संबंधी समस्या सामने आती है. ओपन एयर जिम में पुलिस कर्मचारी-अधिकारी शारीरिक व्यायाम करके डिप्रेशन व तनाव जैसी बीमारियों से मुक्त होंगे और उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
एसपी ने कहा कि कोरोना काल चल रहा है ऐसे में इंडोर जिम की बजाए ओपन एयर जिम में अभ्यास करना बेहतर रहेगा. इस अवसर पर एसपी के द्वारा जिम का दौरा कर वहां रखी मशीनरी के संबंध में भी जानकारी हासिल की गई.