कैथल: शादी समारोह में 65 वर्षीय बुजूर्ग की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है. वहीं वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
गुलहा के डीएसपी किशोरी लाल ने जानकारी दी कि सोनू निवासी सलेमपुर ने शिकायत दी थी कि 22 जनवरी की रात उनकी बस्ती में रह रहे एक किराएदार के मकान पर शादी समारोह में डीजे बज रहा था. करीब 9:30 बजे सोनू अपने अपने दादा जंगीर सिंह के साथ डीजे देखने जा रहा था, कि पार्क के बड़े गेट सामने अचानक कुछ युवकों ने उसके दादा पर गडांसी व डंडों से हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर गया.
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ के बाजारों में 10 फरवरी के बाद काटे जाएंगे अतिक्रमण के चालान
परिजनों की तरफ से गंभीर रूप से घायल जंगीर को राजेंद्रा अस्पताल पटियाला ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. डीएसपी ने बताया कि मामले में आरोपी सुरेश कुमार निवासी सिंह और सर्वजीत निवासी खरकड़ा को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक डंडा और स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद कर ली गई. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि डीजे बजते समय दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था.
ये भी पढ़ें: रोहतक: नगर निगम ने 31 मार्च तक बढ़ाई बकाया भरने की तारीख
जिसके दौरान आरोपी और उसके साथियों को अंदेशा हुआ कि उक्त बुजूर्ग और युवक दूसरे पक्ष की तरफ से उन पर हमला करने के लिए आए हुए हैं. बुजूर्ग पर गंडासी से हमला करने वाले मेन आरोपी सहित बाकी आरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई है, जिनकी तलाश की जा रही है, जबकि गिरफतार किए गये दोनों आरोपी 28 जनवरी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं.