कैथल: प्रदेश में 12 मई को मतदान होना है, लेकिन बीजेपी नेताओं का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार शाम गांव भागल में बीजेपी की सभा में लोगों ने जमकर विरोध किया. यहां लोगों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और विधायक कुलवंत बाजीगर के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
बता दें कि उपमंडल के गांव भागल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा एक जनसभा का कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें सुभाष बराला के साथ गुहला विधायक कुलवंत बाजीगर भी पहुंचने वाले थे. मंच पर तमाम कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणा शुगर मिल के चेयरमैन सरदार हरपाल सिंह व पूर्व विधायक बूटा सिंह मौजूद थे. इसी दौरान गांव के ही सैकड़ों युवा विधायक कुलवंत बाजीगर और सुभाष बराला मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मंच के सामने आ गए.
इस दौरान मौके की नजाकत को समझते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. लेकिन नारेबाजी कर रहे युवाओं ने स्टेज पर बैठे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को वहां से भगा दिया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा जो हाल मंच का किया गया था, वह देखने लायक था. हवा में कुर्सियां इधर से उधर पटकी जा रही थी. लोगों ने पूरे कार्यक्रम को तहस-नहस कर दिया.
इसी दौरान कुछ युवा गांव भागल में कुछ ही महीने पहले शहीद हुए राजेश पुनिया के लिए नारे लगाने लगे. इसके साथ-साथ गुहला विधायक कुलवंत बाजीगर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का भी विरोध करते नजर आए.