कैथल: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा शुरू कर दिया है. पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए कई वाहनों चालान काटे. इसके अलावा पुलिस ने कई दुकानदारों को समझाकर उनकी दुकानें बंद करवाई गई.
बता दें कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने के लिए गुहला डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर कई वाहनों के चालान काटे और कई गाड़ियों को इंपाउंड भी किया. डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि लॉकटाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त एक्शन लिया गया है.
ये भी जानें-1 साल तक नौकरियों पर रोक लगाने के फैसले को सुरजेवाला ने बताया अमानवीय
गुहला चीका में लॉकडाउन के दौरान कई खुली हुई थी, जिनको मौके पर जाकर पुलिस प्रशासन ने बंद करवाया. डीएसपी किशोरी लाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली हिदायत पर अमल करें और लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में ही रहे.