ETV Bharat / state

पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों ने जमकर काटा बवाल - अतिक्रमण हटाओ अभियान

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बिना किसी नोटिस और बिना किसी चेतावनी के पुलिस ने ये कार्रवाई की है. जबकि पुलिस का कहना है कि एक दिन पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी.

पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 3:21 PM IST

कैथल: जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से पुलिस ने शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल मौजूद होने की वजह से उनका विरोध बेअसर रहा.

पुलिस ने एक दिन पहले ही सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन किसी भी दुकानदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद रविवार को पुलिस की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा.

पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान. देखें वीडियो

जेसीबी ने फ्रूट की दुकानों के सामने लगाए गए छप्पर को भी गिरा दिया. जिसकी वजह से दुकान में रखा सारा फ्रूट बिखर गया. जिसके विरोध में कुछ दुकानदारों ने प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी एक ना चली. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बिना किसी नोटिस और बिना किसी चेतावनी के पुलिस ने ये कार्रवाई की है. जबकि पुलिस का कहना है कि एक दिन पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी.

कैथल: जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से पुलिस ने शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस बल मौजूद होने की वजह से उनका विरोध बेअसर रहा.

पुलिस ने एक दिन पहले ही सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी, लेकिन किसी भी दुकानदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जिसके बाद रविवार को पुलिस की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा.

पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान. देखें वीडियो

जेसीबी ने फ्रूट की दुकानों के सामने लगाए गए छप्पर को भी गिरा दिया. जिसकी वजह से दुकान में रखा सारा फ्रूट बिखर गया. जिसके विरोध में कुछ दुकानदारों ने प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी एक ना चली. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बिना किसी नोटिस और बिना किसी चेतावनी के पुलिस ने ये कार्रवाई की है. जबकि पुलिस का कहना है कि एक दिन पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी.

Intro:जे.सी.बी. मशीन से छप्पर गिराये, दुकानों के बाहर रखा सामान किया जब्त
-सडक़ पर बिखर पड़ गया फ्रूट, दुकानदार रहे परेशान
-सडक़ पर खड़ी बाइकें व उनके टूल बॉक्स भी उठाकर ले गए कर्मचारीBody:
कैथल : शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए कैथल पुलिस द्वारा एक दिन पहले पुराना बसस्टैंड के सामने लगाए गए डिवाइडर के बाद दुकानदारों को दी गई चेतावनी का कोई असर नहीं दिखा। प्रशासन ने चेतावनी दी थी कि वे अपनी दुकानों के सामने सडक़ पर सामान न रखें और न ही रेहड़ी लगाएं। अगर 24 घंटे के बाद यहां पर सामान रखा मिला तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। लेकिन प्रशासन की अपील कहें या चेतावनी का दुकानदारों पर कोई असर नहीं दिखा और शनिवार सांय केरीब 4 बजे कैथल सिटी पुलिस, ट्रैफिक पुलिस एवं नगर परिषद की टीम जे.सी.बी. मशीन एवं ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर पहुंची। आते ही ही अधिकारियों ने जे.सी.बी. मशीन के माध्यम से डा. शाह के सामने फ्रुट की दुकानों के सामाने लगाए गए छप्पर को गिरा दिया। छप्पर गिराए जाने के दौरान दुकान में रखा फ्रुट भी बिखरा गया। प्रशासन की इस कार्रवाई का कुछ दुकानदारों ने विरोध करना चाहा। लेकिन पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली। दुकानदार इकट्ठे होकर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे तो पुलिस ने जब लाठी दिखाई तो मौके से सभी तितर-बितर हो गए। वहीं विरोध कर रहे एक दुकानदार को पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई।
बाद में उसे छोड़ दिया। इसके बाद टीम पिहोवा चौक पर पहुंची और चौक से लेकर पार्क रोड तक बाइक मार्कीट के दुकानदारों द्वारा सडक़ पर किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए सडक़ पर रखे सामान, टूल बॉक्स एवं बाइक को उठाकर ट्रालियों में लाद लिया। इसके बाद दुकानदार रिपेयर कर रही बाइकों को भी पैदल गलियों से दौड़ाते हुए देखे गए। पुलिस टीम एवं नगर परिषद भी उनकी बाइकों को गलियां से उठाकर ले आई। इस मौके पर सिटी एस.एच.ओ. प्रदीप कुमार, ट्रैफिक एस.एच.ओ. अमन कुमार, सैनेटरी ऑफिसर मोहन भारद्वाज सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Conclusion:बाइट- प्रदीप कुमार, सिटी एस.एच.ओ.
बाइट- श्याम लाल, दुकानदार
बाइट- ओमप्रकाश, दुकानदार
बाइट- कृष्ण लाल, दुकानदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.