गुहला चीका: वार्ड नंबर 8 और 9 के कॉलोनी वासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों और हरियाणा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कॉलोनी वासियों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा पिछले 40 वर्षों से रिवेन्यू रिकॉर्ड के सरकारी रास्ते पर कब्जा किया हुआ है. जो उनकी चार कॉलोनी और 4 स्कूलों को आने-जाने का एकमात्र रास्ता है.
इसके अलावा कॉलोनी से और कोई रास्ता नहीं निकलता. अगर उन्हें कोई इमरजेंसी हो जाए तो निकलने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है. स्थानीय निवासी ने बताया कि एक निजी प्लॉट के 4 फुट सुराख से वो आते जाते हैं. अगर ये प्लॉट मालिक द्वारा बना दिया गया तो उनके आने जाने का पूरा रास्ता बंद हो जाएगा.
इसके लिए वह बिजली विभाग से कई बार मिल चुके हैं. परंतु अभी तक रास्ता खाली नहीं किया है. कॉलोनी वासियों ने कहा कि एक ओर तो हरियाणा सरकार पंचायतों की जमीन पर कब्जा खाली करवा रही है. दूसरी ओर बिजली विभाग रिवेन्यू कोर्ट के सरकारी रास्ते पर कब्जा कर कॉलोनी वासियों की मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर रहा है. जोकि कॉलोनी वासियों के मूलभूत अधिकारों का हनन है.
जब इस बारे नगरपालिका के पीआरओ राजेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कॉलोनी वासियों की मांग जायज है. जिसके लिए नगरपालिका पूरी तरह सजग है. इसके लिए नगरपालिका चेयर पर्सन द्वारा स्थानीय एसडीएम से लेकर बिजली मंत्री और सीएम को पत्र लिख चुके हैं और जल्द ही इस रास्ते को खाली करवाने के लिए निजी तौर पर वह बिजली मंत्री से और सीएम से मिलेंगे. जिन अधिकारियों द्वारा यह लापरवाही बरती जा रही है. उन पर भी कार्रवाई की मांग करेंगे.