ETV Bharat / state

Paddy Procurement In Haryana: धान की एक ढेरी पर सिमटा कृषि मंत्री का अनाज मंडी दौरा, किसान और मजदूरों की समस्या सुने बिना ही गेट से वापस लौटे जेपी दलाल

Paddy Procurement In Haryana: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद के काम का जायजा लिया. हैरानी की बात ये रही कि वो किसान और मजदूरों से बात किए बिना ही मंडी गेट पर सिर्फ एक धान की ढेरी को देख कर वापस लौट गए.

paddy procurement in haryana
paddy procurement in haryana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 13, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Oct 13, 2023, 11:25 AM IST

धान की एक ढेरी पर सिमटा कृषि मंत्री का अनाज मंडी दौरा

कैथल: इन दिनों हरियाणा में धान की खरीद जारी है. राज्य की अनाज मंडियों में बड़ी तादाद में धान की फसल आ रही है. उठान कार्य में देरी होने की वजह से किसानों को काफी परेशानी हो रही है. इस बीच हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद के काम का जायजा लिया. हैरानी की बात ये रही कि वो किसान और मजदूरों से बात किए बिना ही मंडी गेट पर सिर्फ एक धान की ढेरी को देख कर वापस लौट गए.

अपनी समस्याओं को लेकर बैठे किसान और मजदूर उनकी राह ताकते रह गए. कृषि मंत्री का दौरा सिर्फ धान की एक ढेरी पर ही सिमट गया. मंडी में धान की फसल लेकर आए गांव फ्रांसवाला के 80 वर्षीय किसान हरनाम ने बताया कि वो दो दिन से मंडी में अपनी धान को लेकर आए हुए हैं, लेकिन अभी तक भी उनकी धान नहीं बिका है. वो अपनी समस्या को कृषि मंत्री के सामने रखना चाहते थे, लेकिन मंत्री तो मंडी गेट से ही वापस लौट गए.

ये भी पढ़ें- Bhupinder Hooda On Paddy Purchase: हर मोर्चे पर विफल हुई बीजेपी-जेजेपी सरकार, कांग्रेस के सत्ता में आने पर बंद होंगे गैर जरूरी पोर्टल- हुड्डा

मंत्री के दौरे का उनको कोई फायदा नहीं हुआ और उनकी समस्या भी ज्यो की त्यों बनी हुई है. मजदूर संजीव कुमार ने बताया कि मंडी में उनके लिए पीने के पानी और शौचालय की बहुत बड़ी समस्या है, जो मंत्री के सामने रखनी थी, लेकिन मंत्री तो गेट से ही वापस लौट गए. इससे पहले भी गेहूं के सीजन में जब कृषि मंत्री कैथल मंडी का दौरा करने आए थे, तब भी वो मंडी गेट पर केवल गेहूं की दो बोरियों की जांच कर वापस लौट गए थे. ठीक इसी तरह अबकी बार भी मंत्री ने बिना किसान और मजदूरों की समस्या सुनते मंडी गेट से वापस लौट गए.

धान की एक ढेरी पर सिमटा कृषि मंत्री का अनाज मंडी दौरा

कैथल: इन दिनों हरियाणा में धान की खरीद जारी है. राज्य की अनाज मंडियों में बड़ी तादाद में धान की फसल आ रही है. उठान कार्य में देरी होने की वजह से किसानों को काफी परेशानी हो रही है. इस बीच हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कैथल की अतिरिक्त अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद के काम का जायजा लिया. हैरानी की बात ये रही कि वो किसान और मजदूरों से बात किए बिना ही मंडी गेट पर सिर्फ एक धान की ढेरी को देख कर वापस लौट गए.

अपनी समस्याओं को लेकर बैठे किसान और मजदूर उनकी राह ताकते रह गए. कृषि मंत्री का दौरा सिर्फ धान की एक ढेरी पर ही सिमट गया. मंडी में धान की फसल लेकर आए गांव फ्रांसवाला के 80 वर्षीय किसान हरनाम ने बताया कि वो दो दिन से मंडी में अपनी धान को लेकर आए हुए हैं, लेकिन अभी तक भी उनकी धान नहीं बिका है. वो अपनी समस्या को कृषि मंत्री के सामने रखना चाहते थे, लेकिन मंत्री तो मंडी गेट से ही वापस लौट गए.

ये भी पढ़ें- Bhupinder Hooda On Paddy Purchase: हर मोर्चे पर विफल हुई बीजेपी-जेजेपी सरकार, कांग्रेस के सत्ता में आने पर बंद होंगे गैर जरूरी पोर्टल- हुड्डा

मंत्री के दौरे का उनको कोई फायदा नहीं हुआ और उनकी समस्या भी ज्यो की त्यों बनी हुई है. मजदूर संजीव कुमार ने बताया कि मंडी में उनके लिए पीने के पानी और शौचालय की बहुत बड़ी समस्या है, जो मंत्री के सामने रखनी थी, लेकिन मंत्री तो गेट से ही वापस लौट गए. इससे पहले भी गेहूं के सीजन में जब कृषि मंत्री कैथल मंडी का दौरा करने आए थे, तब भी वो मंडी गेट पर केवल गेहूं की दो बोरियों की जांच कर वापस लौट गए थे. ठीक इसी तरह अबकी बार भी मंत्री ने बिना किसान और मजदूरों की समस्या सुनते मंडी गेट से वापस लौट गए.

Last Updated : Oct 13, 2023, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.