कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम खट्टर अपनी चुनावी यात्रा लेकर निकल चुके हैं. सीएम जन आशीर्वाद यात्रा के तहत 90 विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम गुरुवार को कैथल पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से आशीर्वाद मांगा.
'विपक्ष के पैरों तले जमीन खिसक रही है'
इस दौरान सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा में जो समर्थन मिल रहा है, उसे देखकर विपक्षी दलों के पैरों के नीचे से जमीन खिसकने लगी है.
'लड़ाई में घोड़े बदलने वाले क्या खाक करेंगे'
वहीं हरियाणा कांग्रेस में हुए फेरबदल पर सीएम ने कहा कि आज उनके घरों में तरह-तरह के जोड़-तोड़ चल रहे हैं, कभी उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष बदलता है, तो कभी प्रदेश अध्यक्ष बदलता है, तो कभी उनके नेता बदलते हैं. सीएम ने कहा कि लड़ाई के अंदर जो घुड़सवार घोड़े बदल देगा, वो क्या खाक करेगा.
'7-10 दिन बाद लगेगी आचार संहिता'
विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगने में बहुत ज्यादा समय बाकी नहीं है. 7-10 दिन बाद आचार संहिता लग जाएगी. ऐसे में विपक्षी कैसे संभलेंगे, कैसे योजना बनाएंगे ये उनके घर का मामला है, हमें कोई लेना-देना नहीं है.