कैथल: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश के ज्यादातर राज्य लॉकडाउन कर दिए गए हैं. सरकार के सख्त आदेश है कि अगर कोई भी व्यक्ति जानबूझकर इसका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा में भी लॉकडाउन शुरू हो गया है उसी को देखते हुए कैथल पुलिस कैथल के मैन चौराहे पर खड़े होकर जो कोई वाहन आ जा रहा है उनको समझा रहे हैं कि ये जो बंद किया गया है आप लोगों की भलाई के लिए किया गया है. वहीं, अगर कोई जानबूझकर सड़कों पर निकल रहा है तो उसका गाड़ी इंपाउंड भी किया जाएगा. कुछ लोग मान भी रहे हैं और अपने घर जा रहे हैं.
ट्रैफिक एसएचओ मुख्तियार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सुबह से ही सड़कों पर तैनात हैं और आने जाने वाले लोगों को समझा रहे हैं कि इस महामारी के समय में लोग अपने घरों में रहे अगर कुछ जरूरी काम है तो घर का एक सदस्य बाहर निकले ये सिर्फ आपकी भलाई के लिए ही नहीं अपितु पूरे देश की भलाई के लिए है.
ये भी पढ़ें- क्या होता है लॉक डाउन? यहां जानिए हर सवाल का जवाब