ETV Bharat / state

अभय चौटाला ने ताऊ देवीलाल की विरासत को बांटा- कृष्ण बेदी - रणदीप सुरजेवाला

हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने शुक्रवार को विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. चुनावी मोड में आए कृष्ण बेदी ने अभय सिंह चौटाला से लेकर रणदीप सुरजेवाला को खरी खोटी सुनाई.

कृष्ण बेदी
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 11:43 PM IST

कैथल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी के चलते सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं ने विरोधियों को घेरना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पहली बार टुटा हुआ, बिखरा हुआ, लाचार, बेबस, नीति और मुद्दाविहीन विपक्ष देखा है.

कृष्ण बेदी का विपक्षी नेताओं पर निशाना, देखें वीडियो

'विपक्ष सत्ता की लालच में है'
पांच साल से ये लोग लगे हुए हैं चाहे कांग्रेस हो या इनेलो एक भी रचनात्मक विषय इनके पास नहीं है. ये सिर्फ अखबारों और टीवी में बयान देने और अपनी फोटो लगाने योग्य ही रह गए हैं. विपक्ष का काम होता है बहुत सी बाते उठाना लेकिन ये सिर्फ सत्ता के लालच में छटपटाहट में हैं.

'अभय चौटाला ने देवीलाल की विरासत को बांटा'
बीत दिनों प्रकाश सिंह बादल ने बयान दिया था कि इनेलो और जेजेपी को एक हो जाना चाहिए इसपर अभय सिंह चौटाला भड़क गए थे. अब इसपर कृष्ण बेदी ने कहा है कि ताऊ देवीलाल की विरासत को दो टुकड़ों में बांटने का काम अगर किसी ने किया है तो वो अभय सिंह चौटाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला का आचरण अशोभनीय है.

'भीड़ कोई भी इकट्ठा कर सकता है'
पार्टी में नेताओं की टिकट के लिए मारामारी पर बेदी ने कहा की भीड़ तो कोई भी इकट्ठा कर देगा, लेकिन जो लोग पार्टी के प्रति समर्पित होंगे उन्ही को टिकट दी जाएगी. उन्होंने ये भी बताया की कार्यकर्ता का समर्पण और जनता के प्रति जवाबदेही ही टिकट का पैमाना तय करेगी.

'रणदीप सुरजेवाला पर बेदी का निशाना'
रणदीप सुरजेवाला के द्वारा मोहन भागवत के आरक्षण के बयान का विरोध किए जाने पर बेदी ने कहा की अगर उनकी चले तो धारा 370 का समर्थन करें, आतंकवाद का समर्थन करें, देश को तोड़ने वाली ताकतों का समर्थन करें तब तो देश टूटता नहीं. मोहन भगवत का बयान गलत नहीं है वो बीजेपी के अंतिम पायदान तक साथ है.

बता दें कि शुक्रवार को राज्यमंत्री कृष्ण बेदी कैथल जिले के गांव बरसाना में आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. देश के प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा में 10 आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर का दिल्ली के विज्ञान भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ किया है.

कैथल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इसी के चलते सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं ने विरोधियों को घेरना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पहली बार टुटा हुआ, बिखरा हुआ, लाचार, बेबस, नीति और मुद्दाविहीन विपक्ष देखा है.

कृष्ण बेदी का विपक्षी नेताओं पर निशाना, देखें वीडियो

'विपक्ष सत्ता की लालच में है'
पांच साल से ये लोग लगे हुए हैं चाहे कांग्रेस हो या इनेलो एक भी रचनात्मक विषय इनके पास नहीं है. ये सिर्फ अखबारों और टीवी में बयान देने और अपनी फोटो लगाने योग्य ही रह गए हैं. विपक्ष का काम होता है बहुत सी बाते उठाना लेकिन ये सिर्फ सत्ता के लालच में छटपटाहट में हैं.

'अभय चौटाला ने देवीलाल की विरासत को बांटा'
बीत दिनों प्रकाश सिंह बादल ने बयान दिया था कि इनेलो और जेजेपी को एक हो जाना चाहिए इसपर अभय सिंह चौटाला भड़क गए थे. अब इसपर कृष्ण बेदी ने कहा है कि ताऊ देवीलाल की विरासत को दो टुकड़ों में बांटने का काम अगर किसी ने किया है तो वो अभय सिंह चौटाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला का आचरण अशोभनीय है.

'भीड़ कोई भी इकट्ठा कर सकता है'
पार्टी में नेताओं की टिकट के लिए मारामारी पर बेदी ने कहा की भीड़ तो कोई भी इकट्ठा कर देगा, लेकिन जो लोग पार्टी के प्रति समर्पित होंगे उन्ही को टिकट दी जाएगी. उन्होंने ये भी बताया की कार्यकर्ता का समर्पण और जनता के प्रति जवाबदेही ही टिकट का पैमाना तय करेगी.

'रणदीप सुरजेवाला पर बेदी का निशाना'
रणदीप सुरजेवाला के द्वारा मोहन भागवत के आरक्षण के बयान का विरोध किए जाने पर बेदी ने कहा की अगर उनकी चले तो धारा 370 का समर्थन करें, आतंकवाद का समर्थन करें, देश को तोड़ने वाली ताकतों का समर्थन करें तब तो देश टूटता नहीं. मोहन भगवत का बयान गलत नहीं है वो बीजेपी के अंतिम पायदान तक साथ है.

बता दें कि शुक्रवार को राज्यमंत्री कृष्ण बेदी कैथल जिले के गांव बरसाना में आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. देश के प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा में 10 आयुष हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर का दिल्ली के विज्ञान भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ किया है.

Intro:-आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के खुलने से ग्रामीणों को मिलेगा बेहद लाभ
-योग और आयुर्वेद से ग्रामीणों की गंभीर बीमारियों का मुफ्त में होगा इलाज
-प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की जनता के स्वास्थ्य को लेकर एक बहुत अच्छी सोच है-कृष्ण बेदी राज्य मंत्री
-पहली बार टुटा हुआ, बिखरा हुआ, लाचार, बेबस, निति और मुद्दाविहीन विपक्ष देखा है-बेदी
-ताऊ देवीलाल की विरासत के दो टुकड़े करने का सबसे बड़ा कारण अभय सिंह चौटाला-बेदी
-भीड़ मायने नहीं रखती जो संगठन के प्रति समर्पित उसी को मिलेगी पार्टी की टिकट-बेदी
-जो सुरजेवाला मुख्यमंत्री बनने की सोच लेकर चला था आज विधायक बनने की स्थिति में भी नहीं-बेदी
-राजकुमार सैनी को बीजेपी की चिंता करने की जरूरत नहीं, उनकी तो नाव ही नहीं पूरा बेड़ा ही डूब लिया.Body:आयुष्मान भारत द्वारा कैथल जिला के गांव बरसाना में आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन हरियाणा के राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज 10 आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंट्रो का दिल्ली के विज्ञान भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस से शुभारंभ किया। हरियाणा के राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने बातचीत में कहा कि प्रधामंत्री नरेंदर मोदी की जनता के स्वास्थ्य को लेकर एक बहुत अच्छी सोच है, उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों का योग और आयुर्वेद से गंभीर बीमारियों का मुफ्त में इलाज होगा .उन्होंने कहा कि आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के खुलने से ग्रामीणों को बेहद लाभ मिलेगा , उन्होंने कहा कि आज की आधुनिक जीवन शैली से शुगर , रक्तचाप इत्यादि कई गंभीर बीमारियां से ग्रामीण भी ग्रस्त हो रहे है लेकिन आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के खुलने से ग्रामीणों को योगऔर आयुर्वेद से इलाज किया जायेगा , वह आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीणों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर में ऐसे आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने से जनता को बहुत रहत मिलेगी , ग्रामीणों ने भी बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसंशा करते हुए कहा कि आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के खुलने से उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी काफी लाभ मिलेगा।

पत्रकारों से बात करते हुए राजयमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा की पहली बार टुटा हुआ, बिखरा हुआ, लाचार, बेबस, निति और मुद्दाविहीन विपक्ष देखा है। पांच साल से ये लोग लगे हुए हैं चाहे कांग्रेस हो या इनेलो एक भी रचनात्मक विषय इनके पास नहीं है ये सिर्फ अखबारों व टीवी में ब्यान देने और अपनी फोटो लगाने योग्य ही रह गए। विपक्ष का काम होता है बहुत सी बाते उठाना लेकिन ये सिर्फ सत्ता के लालच में छटपटाहट में हैं।

अभय सिंह चौटाला द्वारा प्रकाश सिंह बादल द्वारा एक करने के सवाल पर भड़कने पर कहा की ताऊ देवीलाल की विरासत को दो टुकड़ों में बाटने का काम अगर किसी ने किया है तो वो अभय सिंह चौटाला है। आजकल अभय सिंह चौटाला का आचरण शोभनीय नहीं है।

पार्टी में नेताओं की टिकट के लिए मारामारी पर बेदी नेकहा की भीड़ तो कोई भी इकट्ठा क्र देगा लेकिन जो लोग पार्टी के प्रति समर्पित होंगे उन्ही को टिकट दी जायेगी। उन्होंने ये भी बताया की जो व्यक्ति अपने इलाके की जनता के लिए कितना जवाब देह है ये भी बात मायने रखती है। कार्यकर्ता का समर्पण व् जनता के प्रति जवाबदेही ही टिकट का पैमाना तय करेगा।

रणदीप सुरजेवाला के द्वारा महँ भागवत के आरक्षण के ब्यान का विरोध किया था जिस पर बेदी ने कहा की अगर उनकी चले तो धारा 370 का समर्थन करें, आतंकवाद का समर्थन करे, देश को तोड़ने वाली ताकतों का समर्थन करें तब तो देश टूटता नहीं। मोहन भगवत का ब्यान गलत नहीं है वो बीजेपी के अंतिम पायदान तक साथ है। सुरजेवाला को अब कुछ सूझ नहीं रहा इसलिए वो इस तरह के ब्यान दे रहा है। उन्होंने ये भी कहा की जो मुख्यमंत्री के सपने देख रहा था अब विधयक बनने की स्थिति में भी नहीं है।

Conclusion:राजकुमार सैनी के ब्यान पर की बीजेपी में अधिक लोग शामिल हो रहें हैं तो इनकी नाव डूबेगी इसपर बेदी ने कहा की राजकुमार सैनी की तो नाव-नाव ही नहीं बेडा भी डूब गयाहै।


बाइट कृष्ण बेदी, राजयमंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.