ETV Bharat / state

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कलायत में किया 92 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन - कमलेश ढांडा कैथल न्यूज

कैथल गांव चांदाना में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने 92 लाख रुपये की राशि से पूर्ण हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार सभी वर्गों को मान-सम्मान के साथ लेकर चल रही है.

kamlesh dhanda inaugurated development works in kalayat
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कलायत में किया 92 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 10:52 PM IST

कैथल: महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि समूचे क्षेत्र का विकास कार्यों की दृष्टि से एक समान विकास कराया जा रहा है. किसी भी गांव के समुदायिक भवन, चौपाल व गलियां इत्यादि को अधूरा रहने नहीं दिया जाएगा. हर वर्ग को मान-सम्मान के साथ लेकर चलते हुए हम काम करेंगे. विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से धन में कोई भी कमी नहीं है. गांव के सामूहिक काम को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा, ताकि सभी को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके.

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कलायत में किया 92 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा गांव चांदाना में लगभग 92 लाख रुपए की राशि से पूर्ण हुए विकास कार्यों के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात कर रही थी. राज्य मंत्री ने गांव चंदाना में हरिजन चौपाल, बाल्मीकि चौपाल, जोगी चौपाल, प्रजापत चौपाल और ब्राह्मण चौपाल का उद्घाटन किया. इसके साथ-साथ गांव दुमाढा में कश्यप चौपाल और सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया.

राज्य मंत्री ने कहा कि सभी वर्गों की सामूहिक मांगे पूरी की जा रही है. इसी के तहत आज विभिन्न समुदायिक चौपालों का उद्घाटन किया गया है. जिससे हर वर्ग को लाभ होगी और सभी का मान बढ़ेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी ईमानदारी व कर्म शीलता से कार्य करते हुए हरियाणा को विकास के नए शिखर पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं. जो जिम्मेदारी उन्होंने हल्का कलायत के लिए मुझे दी है. उसका निर्वहन भी पूरी ईमानदारी से किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कलायत में मुख्यमंत्री ने महिलाओं का कॉलेज बनाने की घोषणा की है. उसके लिए मैं मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का धन्यवाद करती हूं. इस महिला कॉलेज से हमारी बेटियां ज्यादा पढ़ेंगी और आगे बढ़कर हमारे घर और हमारे जिले का नाम रोशन करेगी. हमारे कस्बे में महिलाओं के लिए कॉलेज बनाने की मांग काफी सालों से थी. जो अब हमारे मुख्यमंत्री ने पूरी की है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लगातार सुधर रहा है रिकवरी रेट, हॉट स्पॉट जिलों में 90 फीसदी मरीज हुए स्वस्थ

कैथल: महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि समूचे क्षेत्र का विकास कार्यों की दृष्टि से एक समान विकास कराया जा रहा है. किसी भी गांव के समुदायिक भवन, चौपाल व गलियां इत्यादि को अधूरा रहने नहीं दिया जाएगा. हर वर्ग को मान-सम्मान के साथ लेकर चलते हुए हम काम करेंगे. विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से धन में कोई भी कमी नहीं है. गांव के सामूहिक काम को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा, ताकि सभी को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके.

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कलायत में किया 92 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा गांव चांदाना में लगभग 92 लाख रुपए की राशि से पूर्ण हुए विकास कार्यों के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात कर रही थी. राज्य मंत्री ने गांव चंदाना में हरिजन चौपाल, बाल्मीकि चौपाल, जोगी चौपाल, प्रजापत चौपाल और ब्राह्मण चौपाल का उद्घाटन किया. इसके साथ-साथ गांव दुमाढा में कश्यप चौपाल और सामुदायिक भवन का भी उद्घाटन किया.

राज्य मंत्री ने कहा कि सभी वर्गों की सामूहिक मांगे पूरी की जा रही है. इसी के तहत आज विभिन्न समुदायिक चौपालों का उद्घाटन किया गया है. जिससे हर वर्ग को लाभ होगी और सभी का मान बढ़ेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरी ईमानदारी व कर्म शीलता से कार्य करते हुए हरियाणा को विकास के नए शिखर पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं. जो जिम्मेदारी उन्होंने हल्का कलायत के लिए मुझे दी है. उसका निर्वहन भी पूरी ईमानदारी से किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि कलायत में मुख्यमंत्री ने महिलाओं का कॉलेज बनाने की घोषणा की है. उसके लिए मैं मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का धन्यवाद करती हूं. इस महिला कॉलेज से हमारी बेटियां ज्यादा पढ़ेंगी और आगे बढ़कर हमारे घर और हमारे जिले का नाम रोशन करेगी. हमारे कस्बे में महिलाओं के लिए कॉलेज बनाने की मांग काफी सालों से थी. जो अब हमारे मुख्यमंत्री ने पूरी की है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लगातार सुधर रहा है रिकवरी रेट, हॉट स्पॉट जिलों में 90 फीसदी मरीज हुए स्वस्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.