ETV Bharat / state

कैथल पुलिस ने किया 7 लाख की लूट का पर्दाफाश, दोस्त ने रचा था पूरा खेल

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 6:00 PM IST

कैथल पुलिस ने 2 फरवरी की रात को गाड़ी और 7 लाख रूपये की लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. ये सारी लूट का खेल शिकायतकर्ता विशाल के सबसे खास दोस्त अशोक की ओर से ही खेला गया था.

7 lakh robbery kaithal
कैथल पुलिस ने किया 7 लाख की लूट का पर्दाफाश

कैथल: एक दोस्त ने गाड़ी में साथ बैठकर बड़े ही शातिर तरीके से लूट की घटना को बड़ी ही सफाई से अंजाम दिया और दोस्त की नजरों में भी बेगुनाह बनने की कौशिश की, लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो कानून के शिकंजे में फंस ही जाता है. लूट की घटना का खुलाना कैथल की CIA-1 पुलिस ने किया है और दोस्त अशोक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कैथल पुलिस ने 2 फरवरी की रात को गाड़ी और 7 लाख रूपये की लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. ये सारी लूट का खेल शिकायतकर्ता विशाल के सबसे खास दोस्त अशोक की ओर से ही खेला गया था. पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र विज ने बताया कि 2 फरवरी की रात करीब 11 बजे 7 लाख और गाड़ी की लूट हुई थी.

कैथल पुलिस ने किया 7 लाख की लूट का पर्दाफाश

ये भी पढ़िए: राईः NH-334B के डिजाइन को लेकर विवाद, मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान

जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता विशाल के दोस्त अशोक की ओर से लूट का खेले गाड़ी में बैठकर ही खेला गया था. दोस्त अशोक विशाल के साथ ही गाड़ी में बैठा था और फोन पर अपने दूसरे चार दोस्तों को सारी मुखबरी देता रहा. जब शक हुआ तो अशोक की कॉल डिटेल चेक की गई और मामला साफ हो गया.

पुलिस ने लूट में शामिल अशोक समेत 5 आरोपी काबू किए हैं और साथ में लूटी गई राशी, गाड़ी और लूट के लिए इस्तेमाल की गई अन्य गाड़ी भी बरामद कर ली है.

कैथल: एक दोस्त ने गाड़ी में साथ बैठकर बड़े ही शातिर तरीके से लूट की घटना को बड़ी ही सफाई से अंजाम दिया और दोस्त की नजरों में भी बेगुनाह बनने की कौशिश की, लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो कानून के शिकंजे में फंस ही जाता है. लूट की घटना का खुलाना कैथल की CIA-1 पुलिस ने किया है और दोस्त अशोक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कैथल पुलिस ने 2 फरवरी की रात को गाड़ी और 7 लाख रूपये की लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. ये सारी लूट का खेल शिकायतकर्ता विशाल के सबसे खास दोस्त अशोक की ओर से ही खेला गया था. पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र विज ने बताया कि 2 फरवरी की रात करीब 11 बजे 7 लाख और गाड़ी की लूट हुई थी.

कैथल पुलिस ने किया 7 लाख की लूट का पर्दाफाश

ये भी पढ़िए: राईः NH-334B के डिजाइन को लेकर विवाद, मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान

जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता विशाल के दोस्त अशोक की ओर से लूट का खेले गाड़ी में बैठकर ही खेला गया था. दोस्त अशोक विशाल के साथ ही गाड़ी में बैठा था और फोन पर अपने दूसरे चार दोस्तों को सारी मुखबरी देता रहा. जब शक हुआ तो अशोक की कॉल डिटेल चेक की गई और मामला साफ हो गया.

पुलिस ने लूट में शामिल अशोक समेत 5 आरोपी काबू किए हैं और साथ में लूटी गई राशी, गाड़ी और लूट के लिए इस्तेमाल की गई अन्य गाड़ी भी बरामद कर ली है.

Intro:-दोस्त ने मुखबरी दे लूटवाये 7 लाख रूपये व कार 

-विशाल के रूपये व गाडी साथ में बैठे दोस्त अशोक ने लूटवाये 

-अशोक गाड़ी में साथ बैठकर ही देता रहा मुखबरी 

-मशीन खरीदने के लिए विशाल 7 लाख लेकर आया था कैथल 

-सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना जिसके आधार पर हुई गिरफ्तारी 

-अशोक समेत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तारBody:

कैथल में एक दोस्त ने गाड़ी में साथ बैठकर बड़े ही शातिर तरीके से लूट की घटना को बड़ी ही सफाई से अंजाम दिया और दोस्त की नजरों में भी साफ़ बनने की कौशिश की लेकिन अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो क़ानून के शिकंजे में फंस ही जाता है।  ऐसा ही लूट की घटना का कैथल की CIA-1 पुलिस ने खुलासा किया है और दोस्त अशोक समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 


 पुलिस ने 2 फरवरी की रात को गाड़ी और 7 लाख रूपये की लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है। यह सारी लूट का खेल शिकायतकर्ता विशाल के सबसे खास मित्र अशोक द्वारा षडयंत्र रचकर खेला गया। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र विज ने सीआईए वन में पत्रकारोंं से बातचीत में बताया कि 2 फरवरी को रात पौने 11 बजे 7 लाख और गाड़ी की लूट हुई थी। जब पुलिस ने शिकायतकर्ता विशाल से पूछताछ की यह पैसा कहां से आया और किस-किस को सूचना दी थी। जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता विशाल के दोस्त अशोक द्वारा यह लूट का खेल साथ गाड़ी में बैठकर ही खेला गया। दोस्त अशोक विशाल के साथ ही गाड़ी में बैठा था और फोन पर अपने अन्य चार दोस्तों को सारी मुखबरी देता रहा। जब शक हुआ तो अशोक की कॉल डिटेल चेक की गई और मामला साफ़ हो गया। पुलिस ने लूट में शामिल अशोक समेत 5 आरोपी काबू किए हैं और साथ में लूटी गई राशी व गाड़ी व लूट के लिए इस्तेमाल की गई अन्य गाड़ी भी बरामद कर ली है।  शिकायतकर्ता विशाल कहींं भी आता-जाता था तो उसके दोस्त अशोक और गौरव को पता होता था कि इन्हें पता है कि शिकायतकर्ता के पास रूपये है। अशोक गाड़ी में से सारी सूचना लूटेरों को दे रहा था और अन्य लूटेरों ने इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता को लूट की योजना के बारे में पता नहीं था, परंतु उसका दोस्त अशोक यह लूट करवा रहा था। सीआईए वन ने सभी आरोपी हरिपुरा से पकड़ लिए हैं। 



   
Conclusion:बाइट विरेंद्र विज, एसपी कैथल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.