कैथल: कैथल में बीए फाइनल ईयर की छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने स्नैपचैट पर छात्रा से दोस्ती की थी. दिल्ली निवासी आरोपी ने छात्रा को शादी का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने स्नैपचैट पर छात्रा की अश्लील फोटो भी मंगा ली, जिसके जरिए वो कैथल की छात्रा को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता ने महिला थाना कैथल में इस संबंध में केस दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार कैथल के पूंडरी क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसे जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा बीए फाइनल ईयर में पढ़ती है. पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने बताया कि उसकी स्नैपचैट पर दिल्ली निवासी दीपक से दोस्ती हुई थी. आरोपी ने उसे विश्वास में लेकर स्नैपचैट से उसकी कुछ अश्लील फोटो ले ली.
पढ़ें: रोहतक में महिला से धोखाधड़ी, एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 50 हजार रुपये
इसके बाद आरोपी इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने पिछले वर्ष 30 अक्टूबर से 30 जनवरी तक कई बार दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी उसे अमृतसर भी ले गया था. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. कैथल की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर सतर्क रहें महिलाएं: महिला थाना प्रभारी डॉ. नन्ही देवी ने बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है. एसएचओ नन्ही देवी ने महिलाओं को सोशल मीडिया पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने अनजान लोगों से दोस्ती और चैटिंग नहीं करने की अपील की.
इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें साझा नहीं करने को कहा. महिला थाने की एसएचओ ने कहा कि महिलाओं को अकेले में नहीं बल्कि सार्वजनिक स्थान पर ही मिलना चाहिए. इसके बावजूद भी यदि किसी महिला के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो घबराने की बजाय इसकी सूचना पुलिस को दें.