कैथल: महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू कैथल पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कृषि बिल पर सवाल उठाए और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों के साथ अन्याय कर रही है. बलराज कुंडू ने बीजेपी के साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया.
किसानों के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा- कुंडू
विधायक कुंडू ने कहा कि किसानों के साथ जो भी हो रहा है वो सही नहीं हो रहा. जो तीन कृषि अध्यादेश सरकार लेकर आई है वो किसान विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को इंसाफ नहीं मिलता, तब तक मैं किसानों के साथ खड़े होकर उनके हक की लड़ाई लड़ूंगा.
बीजेपी को बरोदा उप चुनाव में भुगतना पड़ेगा हर्दजाना- कुंडू
बलराज कुंडू ने कहा कि राज्यसभा में कृषि अध्यादेश पारित होने के बाद सरकार खुश हैं, लेकिन वो ये नहीं जानते की बीजेपी को इसका हर्जाना बरोदा उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा. कुंडू ने कहा कि किसान इस चुनाव में अपनी ताकत दिखाएंगे और वहां से बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ेगा. बरोदा उप चुनाव में बीजेपी की हार से ये स्पष्ट हो जाएगा कि उन्होंने किसानों के साथ धोखा करके कितनी बड़ी गलती की है.
कांग्रेस भी कर रही है दिखावा- कुंडू
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ मीडिया में आने में आने के लिए बयानबाजी करने में लगी है. कुंडू ने कहा कि आगर कांग्रेस को सच में किसानों की चिंता होती तो वो किसानों के साथ सड़कों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन में उनके साथ खड़ी होती. लेकिन कोई भी कांग्रेस का बड़ा नेता किसानों का समर्थन करने के लिए धरना स्थल पर नहीं पहुंचा.
उन्होंने कहा कि जब राज्यसभा में ये अध्यादेश पारित हुआ है तो वहां भी कांग्रेस को इसका विरोध करना चाहिए था लेकिन फिर भी ये लागू हो गया. तो कहीं ना कहीं कांग्रेस भी सिर्फ चर्चा में आने के लिए किसानों पर बयानबाजी कर रही है लेकिन जमीनी स्तर पर कोई भी किसानों का साथ नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़िए: मोदी सरकार ने गेहूं का एमएसपी ₹50 बढ़ाकर 1,975 प्रति क्विंटल किया