ETV Bharat / state

ईंट भट्ठा संचालकों पर NGT की गिरी गाज, 6 भट्ठों का लाइसेंस सस्पेंड

जिले में पर्यावरण को लेकर एनजीटी ने सख्त तेवर दिखाए हैं. संरक्षण नियमों की अवहेलना के आधार पर 6 भट्ठों के लाइसेंस कैंसल हो गए हैं.

6 भट्ठों का लाइसेंस सस्पेंड
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 2:53 PM IST

कैथल: हरियाणा राज्य में 1200 ईंट भट्ठों को अनुमिति देने को लेकर संघर्ष करती आ रही राज्य ईंट भट्ठा एसोसिएशन के सामने नई मुश्किलें खडी हो गई हैं.

controller suspends
6 भट्ठों का लाइसेंस सस्पेंड
undefined

नियमों की अनदेखी संचालकों पर पड़ी भारी
पर्यावरण संरक्षण में अनियमितता बरतने वाले भट्ठा संचालकों के खिलाफ खाद्य आपूर्ति नागरिक नियंत्रक विभाग सख्त हो गया है. जांच के दौरान अनियमितता बरतते पाए गए कैथल जिले के 6 भट्ठों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं इन संचालकों पर लापरवाही बरतने के लिए FIR भी दर्ज हो सकती है.

इन 6 ईंट भट्ठों के लाइसेंस किए गए सस्पेंड

  • स्वामी भट्ठा ट्रेडिंग कोल
  • भारत बिकर्स, क्योड़क
  • मित्तल ट्रेडिंग कंपनी, उकलाना
  • जगत गुरु ब्रह्मानंद भट्ठा कंपनी, हाबड़ी
  • जगदंबा भट्ठा, फरल
  • कृष्ण मुरारी भट्ठा कंपनी, शिमला

कैथल: हरियाणा राज्य में 1200 ईंट भट्ठों को अनुमिति देने को लेकर संघर्ष करती आ रही राज्य ईंट भट्ठा एसोसिएशन के सामने नई मुश्किलें खडी हो गई हैं.

controller suspends
6 भट्ठों का लाइसेंस सस्पेंड
undefined

नियमों की अनदेखी संचालकों पर पड़ी भारी
पर्यावरण संरक्षण में अनियमितता बरतने वाले भट्ठा संचालकों के खिलाफ खाद्य आपूर्ति नागरिक नियंत्रक विभाग सख्त हो गया है. जांच के दौरान अनियमितता बरतते पाए गए कैथल जिले के 6 भट्ठों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं इन संचालकों पर लापरवाही बरतने के लिए FIR भी दर्ज हो सकती है.

इन 6 ईंट भट्ठों के लाइसेंस किए गए सस्पेंड

  • स्वामी भट्ठा ट्रेडिंग कोल
  • भारत बिकर्स, क्योड़क
  • मित्तल ट्रेडिंग कंपनी, उकलाना
  • जगत गुरु ब्रह्मानंद भट्ठा कंपनी, हाबड़ी
  • जगदंबा भट्ठा, फरल
  • कृष्ण मुरारी भट्ठा कंपनी, शिमला

Munish turan 


Slug - खाद आपूर्ति नियंत्रक ने किये 6 लाइसेंस निलंबित

नियमों की अनदेखी पड़ी ईंट भठ्ठा संचालकों पर भारी

लापरवाही पर हो सकती हैं एफ़ आई आर

ईंट भठ्ठा मालिकों में मचा हड़कंप 

पर्यावरण को लेकर एनजीटी के तेवर हुए कड़े
 
Anchor - हरियाणा राज्य में 1200 ईंट भठो को अनुमिति देने को लेकर सघर्ष करती आ रही राज्य ईंट भट्ठा एसोसिएशन के सामने नई मुश्किलें खडी हो गई हैं।
जिला खाद आपूर्ति विभाग नियंत्रक  ने  कैथल जिले में पर्यावरण संरक्षण नियमों की अवहेलना को आधार बनाते हुए 6 भठो के लाइसेंस सस्पेंड किये है

इन 6 भठो के किये है लाइसेंस सस्पेंड 
स्वामी भठ्ठा ट्रेडिंग कोल 
भारत बिकर्स क्योड़क 
मित्तल ट्रेडिंग कम्पनी उरलाना
जगत गुरु ब्रह्मानंद भठ्ठा कंपनी हाबड़ी
जगदम्बा भठ्ठा फरल 
कृष्ण मुरारी भठ्ठा कंपनी शिमला







ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.