ETV Bharat / state

प्राइवेट नौकरियों में हरियाणवी युवाओं को जल्द मिलेगा 75% आरक्षण! डिप्टी सीएम ने दिए संकेत - युवाओं को आरक्षण देने पर दुष्यंत चौटाला

डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में युवाओं के लिए प्राइवेट नौकरियों में 75 % आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए ड्राफ्ट बनाकर मुख्यमंत्री को सौंप दिया गया है. जल्द ही प्राइवेट नौकरियों में युवाओं को 75% दे दिया जाएगा.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 9:56 PM IST

कैथल: रविदास जयंती के मौके पर कलायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने संत शिरोमणी हॉल के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की.

कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में युवाओं के लिए प्राइवेट नौकरियों में 75 % आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए ड्राफ्ट बनाकर मुख्यमंत्री को सौंप दिया गया है. जल्द ही सूबे में युवाओं को 75% दे दिया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी 17 तारीख से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में ड्राफ्ट को सदन में पेश किया जाएगा.

प्राइवेट नौकरियों में हरियाणवी युवाओं को जल्द मिलेगा 75% आरक्षण!

ये भी पढ़िए: करनाल से सामने आया कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, 13 जनवरी को चीन से भारत लौटा है युवक

वहीं जेजेपी के विधायकों की नाराजगी के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने पार्टी का आंतरिक मामला बताते हुए मीडिया को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मीडिया दुष्प्रचार करते हुए सरकार में हुए कामों को दबाने के लिए इस तरह का दुष्प्रचार कर रही है.

वहीं NRC के विरोध में बहुजन समाज के लोगों के डीएनए बेस एनआरसी की मांग के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने जनसंख्या का हवाला देते हुए कहा कि ये संभव नहीं है कि NRC के लिए देश के करीब 130 करोड़ लोगों का डीएनए टेस्ट करवाया जाए.

जल्द मिलेगा हरियाणा के युवाओं को 75% आरक्षण !
दरअसल, प्रदेश के 75 % हरियाणवी युवाओं को 75 फीसद प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण देने का वादा जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान किया था. जेजेपी ने इस वादे को अपने ‘जन सेवा पत्र’ का हिस्सा भी बनाया था. ये वादा अब गठबंधन सरकार के ‘मिनिमम कामन प्रोग्राम’ का भी हिस्सा है.

कैथल: रविदास जयंती के मौके पर कलायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिरकत की. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने संत शिरोमणी हॉल के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की.

कार्यक्रम के बाद प्रेस वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में युवाओं के लिए प्राइवेट नौकरियों में 75 % आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए ड्राफ्ट बनाकर मुख्यमंत्री को सौंप दिया गया है. जल्द ही सूबे में युवाओं को 75% दे दिया जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगामी 17 तारीख से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में ड्राफ्ट को सदन में पेश किया जाएगा.

प्राइवेट नौकरियों में हरियाणवी युवाओं को जल्द मिलेगा 75% आरक्षण!

ये भी पढ़िए: करनाल से सामने आया कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, 13 जनवरी को चीन से भारत लौटा है युवक

वहीं जेजेपी के विधायकों की नाराजगी के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने पार्टी का आंतरिक मामला बताते हुए मीडिया को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मीडिया दुष्प्रचार करते हुए सरकार में हुए कामों को दबाने के लिए इस तरह का दुष्प्रचार कर रही है.

वहीं NRC के विरोध में बहुजन समाज के लोगों के डीएनए बेस एनआरसी की मांग के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने जनसंख्या का हवाला देते हुए कहा कि ये संभव नहीं है कि NRC के लिए देश के करीब 130 करोड़ लोगों का डीएनए टेस्ट करवाया जाए.

जल्द मिलेगा हरियाणा के युवाओं को 75% आरक्षण !
दरअसल, प्रदेश के 75 % हरियाणवी युवाओं को 75 फीसद प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण देने का वादा जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान किया था. जेजेपी ने इस वादे को अपने ‘जन सेवा पत्र’ का हिस्सा भी बनाया था. ये वादा अब गठबंधन सरकार के ‘मिनिमम कामन प्रोग्राम’ का भी हिस्सा है.

Intro:उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बयान मीडिया दुष्प्रचार करते हुए सरकार के कामों को दबाने का कर रही दुष्प्रचारBody:
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कैथल जिला के कस्बा कलायत विधानसभा के गांव दुबल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हरियाणा में युवाओं के लिए उद्योगों में 75% आरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए ड्राफ्ट बनाकर मुख्यमंत्री को सौंप दिया गया है, वही बुजुर्गों के 51 सो रुपए बुढ़ापा पेंशन के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने फिर वही ढाई सो रुपए बढ़ाने की बात कहकर सवाल को टाल दिया, जेजेपी के विधायकों की नाराजगी के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने पार्टी का आंतरिक मामला बताते हुए मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मीडिया दुष्प्रचार करते हुए सरकार में हुए कामों को दबाने के लिए इस तरह का दुष्प्रचार कर रही है। वही NRC के विरोध में बहुजन समाज के लोगों के डीएनए बेस एनआरसी की मांग के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने जनसंख्या का हवाला देते हुए कहा कि यह संभव नहीं है कि NRC के लिए देश के करीब 130 करोड़ लोगों का डीएनए टेस्ट करवाया जाए।Conclusion:
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कलायत में संता शिरोमणी गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।संत शिरोमणी हॉल के लिए की 15 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
 हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि समाज के हर वर्ग को गुरुओं, संतों के दिखाए गए मानवता हित के रास्ते पर चलते हुए समाज कल्याण का कार्य करना चाहिए। युवा वर्ग अपने जीवन में गुरुओं के अमर संदेश को धारें और सभ्य समाज की स्थापना में अपना सकारात्मक योगदान दें। संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास ने मानव जाति के कल्याणार्थ कार्य किया और जो उस समय उन्होंने विचार रखे वह आज के समय में भी सार्थक है।
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कलायत में संत शिरोमणी गुरु रविदास सभा द्वारा 643वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने संत शिरोमणी हॉल के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ-साथ कुरुक्षेत्र जल्द ही भव्य मंदिर बनाने की बात भी कही। अपने संबोधन में उन्होंने सभी को प्रकाशोत्सव की शुभाकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब के लिए यह हर्ष की बात है कि हम उस महान संत शिरोमणी श्री गुरु रविदास का प्रकाशोत्सव मना रहे हैं, जिन्होंने सदैव मानव हित के लिए कार्य किया और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का कार्य किया था। उनके दिखाए गए मार्ग पर हम सभी चलें। उन्होंने जो भी संदेश दिए वह हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी गुरु, संत फकीर इस धरा पर अवतरित हुए हैं, उन सभी ने मानव जाति को एक नई सदमार्ग की राह दिखाई है। उनके संदेशों में कोई छोटा-बड़ा, कोई ऊंच-नीच नहीं होती, बल्कि मानवता सर्वोपरि होती है। समाज में सदैव भाई-चारा बना होना चाहिए। आज के दिन हम गुरुओं को नमन करते है और एक प्रण लेते हैं कि उनके दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए सदैव मानव हित के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास की स्मृति में कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर जल्द ही एक भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी और अगली कैबिनेट मीटिंग इसका प्रस्ताव रखा जाएगा।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.