ETV Bharat / state

परिजनों को टिकट देने पर दुष्यंत की वकालत, कहा- हर योग्य उम्मीदवार को देना चाहिए टिकट - dushyant chautala reaction on ticket distribution

दुष्यंत चौटाला ने राजनेताओं के परिजनों को टिकट देने का समर्थन किया है. दुष्यंत ने कहा कि अगर वो शख्स काबिल है तो उसे टिकट जरूर देना चाहिए.

दुष्यंत चौटाला
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 10:09 PM IST

कैथल: सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपनी बेटी आरती के लिए टिकट मांगा है. यही नहीं खबरों की माने तो इंद्रजीत बेटी को टिकट दिलाने पर अड़ गए हैं. राव इंद्रजीत का बेटी के लिए टिकट की मांग का दुष्यंत चौटाला ने समर्थन किया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक ही क्यों अगर परिवार के कई लोग योग्य हैं तो पार्टी को टिकट दे देना चाहिए.

परिजनों को टिकट देना सही-दुष्यंत
बता दें कि दुष्यंत चौटाला कैथल में कार्यकर्ताओं के साथ टिकट पर मंथन करने पहुंचे थे. बैठक के बाद जब दुष्यंत चौटाला से राव इंद्रजीत द्वारा बेटी आरती के लिए टिकट की मांग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के अंदर की बात है. किसे टिकट देना चाहिए या नहीं. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि परिवार का सिर्फ एक सदस्य ही क्यों? अगर परिवार के एक से ज्यादा लोग योग्य हैं और जनता उन्हें जिताने की क्षमता रखती है तो सभी को टिकट देना चाहिए.

सुनिए क्या बोले दुष्यंत चौटाला?

ये भी पढ़िए: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती के लिए मांगा टिकट, इस्तीफे की भी पेशकश की- सूत्र

'हर योग्य उम्मीदवार को मिले टिकट'
दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि जिस तरह से डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, आईएस का बेटा आईएस और पत्रकार का बेटा पत्रकार बनता है, तो फिर राजनेता के बेटा का राजनेता बनने पर एतराज क्यों है? अगर उस शख्श में योग्यता है और जनता उसे जिताना चाहती है तो उसे पार्टी को टिकट देना चाहिए.

कैथल: सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपनी बेटी आरती के लिए टिकट मांगा है. यही नहीं खबरों की माने तो इंद्रजीत बेटी को टिकट दिलाने पर अड़ गए हैं. राव इंद्रजीत का बेटी के लिए टिकट की मांग का दुष्यंत चौटाला ने समर्थन किया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक ही क्यों अगर परिवार के कई लोग योग्य हैं तो पार्टी को टिकट दे देना चाहिए.

परिजनों को टिकट देना सही-दुष्यंत
बता दें कि दुष्यंत चौटाला कैथल में कार्यकर्ताओं के साथ टिकट पर मंथन करने पहुंचे थे. बैठक के बाद जब दुष्यंत चौटाला से राव इंद्रजीत द्वारा बेटी आरती के लिए टिकट की मांग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये बीजेपी के अंदर की बात है. किसे टिकट देना चाहिए या नहीं. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि परिवार का सिर्फ एक सदस्य ही क्यों? अगर परिवार के एक से ज्यादा लोग योग्य हैं और जनता उन्हें जिताने की क्षमता रखती है तो सभी को टिकट देना चाहिए.

सुनिए क्या बोले दुष्यंत चौटाला?

ये भी पढ़िए: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने अपनी बेटी आरती के लिए मांगा टिकट, इस्तीफे की भी पेशकश की- सूत्र

'हर योग्य उम्मीदवार को मिले टिकट'
दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि जिस तरह से डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, आईएस का बेटा आईएस और पत्रकार का बेटा पत्रकार बनता है, तो फिर राजनेता के बेटा का राजनेता बनने पर एतराज क्यों है? अगर उस शख्श में योग्यता है और जनता उसे जिताना चाहती है तो उसे पार्टी को टिकट देना चाहिए.

Intro:दुष्यंत ने पार्टी के सदस्यों से की टिकट के लिए चर्चा
-जिस पर सहमति बनेगी उसको दी जायेगी टिकट
-नवरात्रों में आएगी जजपा की दूसरी लिस्ट
-डेरा सच्चा सौदा वाले अभी के ब्यान पर कहा की ये उनकी सोच जहाँ कार्यकर्ता मेहनत करेंगे वो जीतेंगे
-बीजेपी के परिवार में एक को ही टिकट की बात पर कहा की एक को ही क्यों जो-जो योग्य है उसको टिकट दो
-क्लर्क की परीक्षा पर बोलते हुए कहा की मुख़्यमंत्री पांच साल सोते रहे लेकिन अब भी मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदनशील नहीं है




Body:दुष्यंत चौटाला ने आज जजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिकट को लेकर मीटिंग की और एक एक बुलाकर गुप्त तरिके से मीटिंग की। मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा की आज कार्यकर्ताओं से टिकट को लेकर चर्चा की गई है और ऐसे ही सभी हलकों में चर्चा करके टिकट फाइनल की जायेगी। अभय चौटाला द्वारा कहा गया था की 15 उन सीटों पर वो हारे जहाँ डेरे ने समर्थन दिया तो इस पर दुष्यंत ने कहा की ये उनकी सोच है लेकिन हमारा ये मानना है की जहाँ कार्यकर्ता मेहनत करते हैं वहां निश्चित ही जीत होती है। हम वहां 19 वो सीटें भी जीते थे जहाँ कार्यकर्ताओं ने मेहनत की थी। भाजपा द्वारा सांसद व विधायकों के परिवार से सिर्फ एक को ही टिकट देना इस पर बोलते हुए कहा की मैं हैरान हूँ बीजेपी ये कह रही है की सिर्फ एक को ही टिकट दिया जाए। हमारा तो ये मानना है की जो भी योग्य है हर उस शख्स को टिकट मिलनी चाहिए चाहे कोई भी हो। समाज अगर उसे जीताने की क्षमता रखता है तो उसे टिकट मिलनी चाहिए। क्लर्क व् अन्य परीक्षाओं में जो युवा अपनी जान गँवा चुके हैं उस पर बोलते हुए कहा की मैं उनके परिजनों से मिलकर आऊंगा और जिस तरह से मुख्यमंत्री ने अब घोषणा की है की गृह जिले में पेपर लिया जाएगा तो क्या 5 साल मुख्यमंत्री सोये हुए थे। जिन 18 युवाओं की जान गई उनके लिए पूरी तौर से मुख्यमंत्री जिम्मेवार है। दुष्यंत चौटाला ने आज जजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिकट को लेकर मीटिंग की और एक एक बुलाकर गुप्त तरिके से मीटिंग की। मीटिंग के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा की आज कार्यकर्ताओं से टिकट को लेकर चर्चा की गई है और ऐसे ही सभी हलकों में चर्चा करके टिकट फाइनल की जायेगी। अभय चौटाला द्वारा कहा गया था की 15 उन सीटों पर वो हारे जहाँ डेरे ने समर्थन दिया तो इस पर दुष्यंत ने कहा की ये उनकी सोच है लेकिन हमारा ये मानना है की जहाँ कार्यकर्ता मेहनत करते हैं वहां निश्चित ही जीत होती है। हम वहां 19 वो सीटें भी जीते थे जहाँ कार्यकर्ताओं ने मेहनत की थी। भाजपा द्वारा सांसद व विधायकों के परिवार से सिर्फ एक को ही टिकट देना इस पर बोलते हुए कहा की मैं हैरान हूँ बीजेपी ये कह रही है की सिर्फ एक को ही टिकट दिया जाए। हमारा तो ये मानना है की जो भी योग्य है हर उस शख्स को टिकट मिलनी चाहिए चाहे कोई भी हो। उनके परिवारों के प्रति किसी प्रकार की घोषणा व् हाल चाल ना पूछना ये साबित करता है की सरकार उनके प्रति संवेदनशील नहीं है।

Conclusion:बाइट दुष्यंत चौटाला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.