कैथल: पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कैथल में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा अब सही मायनों में 'भारतीय जन लूट पार्टी' साबित हुई है. साथ ही जनता की जेब काटने वाली इस लूट पर लगाम लगाना अब जरूरी हो गया है.
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते पिछले 13 माह में ही पेट्रोल की कीमतों में 26.26 रुपये और डीजल की कीमतों में 24.47 रुपये की अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है. जिसके साथ ही 1 जनवरी से 11 जून 2021 तक पांच महीनों में ही पेट्रोल-डीजल के दाम 45 बार बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि जब हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस ने 2014 में सरकार छोड़ी, तो पेट्रोल पर वैट 21 प्रतिशत था जो अब भाजपा-जजपा सरकार में बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया है.
ये भी पढ़ेंः विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस में फिर दिखी गुटबाजी, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग किया प्रोटेस्ट
सुरजेवाला ने पीएम मोदी व हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मांग करते हुए कहा कि उनके द्वारा 'जजिया कर' की तरह वसूले जा रहे पेट्रोल-डीजल की एक्साइज ड्यूटी और वैट में की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए, वरना भाजपा सरकार को एक क्षण भी गद्दी पर बने रहने का अधिकार नहीं है.