कैथल: हल्का गुहला की बेटियों को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने राजकीय कन्या महाविद्यालय की सौगात दी है. हल्का गुहला की जनता के अथक प्रयासों से चक्कू लदाना गांव में राजकीय कन्या महाविद्यालय को हरियाणा सरकार ने मंजूरी दे दी है.
बता दें कि बीजेपी के युवा नेता रवि तारांवली, पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों ने इस महाविद्यालय के लिए मुख्यमंत्री से मांग की थी. जिस पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चुनाव के दौरान सीवन में हुई रैली में कन्या महाविद्यालय देने का वादा किया था, जिसको अब वे पूरा कर रहे हैं.
बीजेपी के युवा नेता रवि तारांवली ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने वादे को पूरा करते हुए हल्का गुहला की बेटियों को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आशीर्वाद के रूप में शिक्षा हेतु राजकीय कन्या महाविद्यालय की सौगात प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा हेतु हल्का गुहला की जनता लगातार प्रयासरत रही है, उनकी कोशिश रंग ला रही है.
महाविद्यालय खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में गुहला हल्का के विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार प्रकट करती है. क्योंकि इस क्षेत्र को शिक्षा को लेकर काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- क्या भोंडसी जेल में होगा बड़ा कांड? ऑडियो वायरल कर धमकी देने वाला गिरफ्तार
रवि ने कहा कि 3 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंचकूला से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गांव चक्कू लदाना के राजकीय कन्या महाविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर हल्का गुहला की जनता में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है. बड़े लंबे समय से बेटियों की शिक्षा के लिए इस मांग को उठाया जा रहा था जिसको हरियाणा की मनोहर सरकार ने पूरा किया है.