कैथल: शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कैथल के सेक्टर-19 और 20 स्थित हुड्डा कॉलोनी में लगभग 1 हफ्ते पहले घर के आगे खड़ी 2 गाड़ियों को उठाकर ले गए. चोरी की पूरी वारदात घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी व्यक्ति का चेहरा रात होने के कारण ठीक से दिख नहीं रहा है. जिसके चलते वाहन चोर की पहचान नहीं हो पाई है.
'पुलिस नहीं करती कार्रवाई'
पीड़ितों का कहना है कि पुलिस को सारे सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पीड़ित व कॉलोनी वासियों ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर चोरों को जल्द-से-जल्द पकड़ने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:टोहाना के अस्पताल में नहीं बन रहा नवजातों का आधार कार्ड, परिजनों को हो रही परेशानी