कैथल: आज कैथल में ब्राह्मण समाज की तरफ से राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हमारे जिले में जो मेडिकल कॉलेज आया है. उसके लिए हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं.
इस मेडिकल कॉलेज का काम बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगा. यह मेडिकल कॉलेज 100 सीट का बनाया जाएगा जिसमें 200 बेड लगाए जाएंगे. यह मेडिकल कॉलेज 325 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा जो 20 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा.
इससे जहां जिलावासियों को लाभ मिलेगा तो वहीं यह मेडिकल कॉलेज बनने से प्रदेश और देश में कैथल जिले की एक अलग पहचान बनेगी. गैस के रेट की बढ़ोतरी पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि ये बजट का मामला है और बजट में किसी भी वस्तु के दाम कम ज्यादा होते रहते हैं. इसी तरह गैस सिलेंडर के भाव कभी बढ़ जाते हैं तो कभी कम भी हो जाते हैं.
कैथल में पिछले काफी समय से रेप की घटनाएं काफी बढ़ती जा रही हैं. इस पर कमलेश ढांडा ने बोलते हुए कहा कि हमने ऐसे अपराधों को रोकने के लिए हर जिले में महिला थाने खोल रखे हैं और यह भी निर्देश दे रखे हैं अगर कोई ऐसा मामला सामने आता है तो उस अपराधी व्यक्ति के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.
ये भी पढ़ें- 16 फरवरी को नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं अशोक तंवर !