ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस मेनिफेस्टो पर बोले हुड्डा, संकल्प पत्र के एक-एक शब्द को करेंगे पूरा - कैथल में हुड्डा की जनसभा

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कैथल में चुनावी हुंकार भरी.

हरियाणाकांग्रेस मेनिफेस्टो पर बोले हुड्डा
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:42 PM IST

कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जहां कैथल में बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर में हुंकार भरी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनावी प्रचार किया. कैथल में जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर कई वार किए.

मनोहर सरकार पर साधा निशाना
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रदेश को कांग्रेस ने प्रति व्यक्ति आय, निवेश और विकास की लिस्ट में नंबर 1 पर छोड़ा था वो आज अपराध और बेरोजगारी में नंबर 1 पर पहुंच गया है. आज हरियाणा में बेरोजगारी की दर 28 % पर पहुंच गई है. जो देश में सबसे ज्यादा है.

संकल्प पत्र के एक-एक शब्द को करेंगे पूरा-हुड्डा

ये भी पढ़िए: सुरजेवाला पर कृष्णपाल गुर्जर का फिल्मी वार, बोले- तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे?

हर संकल्प को करेंगे पूरा-हुड्डा

वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी ने ऐसा संकल्प पत्र बनाया है, जो किसान, युवा, कर्मचारी और महिला समेत हर वर्ग के लिए है. कांग्रेस का ये घोषणा पत्र हरियाणा को स्वस्थ, सुरक्षित और शिक्षित बनाने का काम करेगा. हुड्डा ने वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो संकल्प पत्र के एक-एक शब्द को पूरा किया जाएगा.

कैथल में हुड्डा का चुनाव प्रचार
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैथल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने आए थे. इस दौरान हुड्डा ने कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील की.

कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए जहां कैथल में बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर में हुंकार भरी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनावी प्रचार किया. कैथल में जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर कई वार किए.

मनोहर सरकार पर साधा निशाना
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रदेश को कांग्रेस ने प्रति व्यक्ति आय, निवेश और विकास की लिस्ट में नंबर 1 पर छोड़ा था वो आज अपराध और बेरोजगारी में नंबर 1 पर पहुंच गया है. आज हरियाणा में बेरोजगारी की दर 28 % पर पहुंच गई है. जो देश में सबसे ज्यादा है.

संकल्प पत्र के एक-एक शब्द को करेंगे पूरा-हुड्डा

ये भी पढ़िए: सुरजेवाला पर कृष्णपाल गुर्जर का फिल्मी वार, बोले- तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे?

हर संकल्प को करेंगे पूरा-हुड्डा

वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी ने ऐसा संकल्प पत्र बनाया है, जो किसान, युवा, कर्मचारी और महिला समेत हर वर्ग के लिए है. कांग्रेस का ये घोषणा पत्र हरियाणा को स्वस्थ, सुरक्षित और शिक्षित बनाने का काम करेगा. हुड्डा ने वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो संकल्प पत्र के एक-एक शब्द को पूरा किया जाएगा.

कैथल में हुड्डा का चुनाव प्रचार
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कैथल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने आए थे. इस दौरान हुड्डा ने कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट की अपील की.

Intro:पहले दिन, पहले महीने से बुजुर्गों को 5100 रुपये हर महीने मिलेगी पेंशन - भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
-भाजपा सरकार पर बोला हमला कहा - विफल सरकार है, नॉन परफार्मिंग गवर्नमेंट है
-संकल्प पत्र के एक-एक शब्द को करेंगे पूरा

Body:हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज कैथल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र कलायत से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश और गुहला चीका से कांग्रेस प्रत्याशी दिल्लूराम बाजीगर की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रदेश को हमने 2014 में प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और विकास में नंबर 1 पर छोड़ा था वो आज अपराध में बेरोजगारी में नंबर 1 पर पहुंच गया है। आज हरियाणा में बेरोजगारी की दर 28.% पूरे देश में सबसे ज्यादा है। छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां बंद हो गयी, हरियाणा के लाखों लोग बेरोजगार हो गये।

इससे पहले उन्होंने चंडीगढ़ में कांग्रेस का संकल्प-पत्र जारी किया और कहा कि यह ऐसा संकल्प पत्र बनाया गया है जो किसान, युवा, कर्मचारी, महिला समेत हर वर्ग के लिये है। यह हरियाणा को स्वस्थ, सुरक्षित और शिक्षित हरियाणा बनाने का काम करेगा। जो हरियाणा पिछले 5 साल में पिछड़ गया है उसे फिर से विकास की पटरी पर चढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संकल्प पत्र में जो कहा गया है उसके एक-एक शब्द को पूरा करेंगे।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने 2005, 2009 में जो कहा वो किया और आगे फिर करेंगे। कांग्रेस की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर किसान, भूमिहीन किसान का कर्जा माफ करेंगे। पहले दिन, पहले महीने से बुजुर्गों को 5100 रुपये हर महीने पेंशन देंगे। बुजुर्ग की 58 साल और महिलाओं की 55 साल करेंगे और पेंशन के लिये खाट पर बैंक नहीं जाना होगा। सरकार बनते ही बीपीएल परिवार के घर की महिला को चूल्हा खर्च के नाम पर 2000 रुपये हर महीने देंगे। हरियाणा रोडवेज में महिलाओं का कोई किराया नहीं लगेगा। गरीब आदमी को 100-100 गज के प्लॉट देंगे। सबको रोजगार देंगे और जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक बेरोजगारी भत्ता देंगे। पोस्ट ग्रेजुएट को 10,000 ग्रेजुएट को 7000 रुपया भत्ता देंगे। एससी वर्ग के बच्चों को पहली से 12वीं तक साल का 10,000 और 12वीं से ऊपर वाले बच्चों को साल का 15000 रुपये वजीफा देंगे। कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान और पुरानी पेंशन लागू करके देंगे, एचआरए का बकाया देंगे। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करायेंगे। हमारी सरकार बनेगी तो एक कलम से 50 हजार सफाई कर्मचारी लगाये जायेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ लूटने में लगी है। हरियाणा पहला प्रदेश था जहां एससी वर्ग के बच्चों के लिये पहली जमात से वजीफा देना शुरु किया। भाजपा सरकार ने उसमें भी घोटाला करके योजना को बंद कर दिया। गरीबों के लिये दाल-रोटी योजना चलायी लेकिन, भाजपा सरकार ने उसमें भी घोटाला करके योजना ही बंद कर दी। कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान देना तो दूर उनका एचआरए का 6000 करोड़ भी भाजपा सरकार डकार गयी। कभी करनाल में तो कभी पंचकुला में कर्मचारी रोज सड़कों पर लाठियां खा रहे हैं। इसी प्रकार व्यापारी कहता है हमारा मुनाफा गया दूर हम तो अपनी पूंजी खा रहे हैं, क्योंकि कभी जीएसटी तो कभी नोटबंदी, कभी ये टैक्स कभी वो टैक्स। कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज प्रदेश में नहीं है। रोज के 3 कत्ल, 5 बलात्कार होते हैं। हरियाणा में हर व्यक्ति अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है।

Conclusion:उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 2014 में भाजपा ने हरियाणा के लोगों से 154 वायदे किये थे, लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। आज हर वर्ग इस सरकार से परेशान है। भाजपा सबसे पहले अपने 5 साल का हिसाब हरियाणा की जनता को दे। उन्होंने भाजपा को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि पिछले 5 साल में भाजपा सरकार में कोई नयी रेल लाईन बिछी हो, कोई नया फोरलेन आया हो, कोई नया मेडिकल कॉलेज बना हो, कोई यूनिवर्सिटी बनी हो, कोई थर्मल कारखाना लगा हो, कोई इंडस्ट्री लगी हो, कोई फैक्टी लगी हो, कोई निवेश हुआ हो तो भाजपा बता दे। 5 साल बाद मैं कह सकता हूं कि ये विफल सरकार है, बातों की सरकार है, नॉन परफार्मिंग गवर्नमेंट है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रदेश के लोगों की आशा की किरण केवल अब कांग्रेस की ओर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.