ETV Bharat / state

ये छोरी है कमाल की! 9 साल में पास की 10वीं, अब जेबीटी में बनाया रिकॉर्ड

हरियाणा की बेटी सृष्टि एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. सृष्टि ने महज 14 साल की उम्र में 84.38 प्रतिशत अंक के साथ जेबीटी की परीक्षा पास कर ली है.

अवॉर्डी सृष्टि
author img

By

Published : May 31, 2019, 8:40 PM IST

कैथल: जिले की 14 साल की लड़की ने जेबीटी की परीक्षा में 84.38 प्रतिशत अंक पाकर हरियाणा में नया रिकॉर्ड बनाया है. अब तक शायद इतनी कम आयु में किसी ने जेबीटी पास नहीं की है. इससे पहले सृष्टि ने 9 साल की आयु में 10वीं पास कर सुर्खियों में आई थी. इस उपलब्धि पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सृष्टि को सम्मानित किया था.

अवॉर्डी सृष्टि

सृष्टि के पिता ने बताया कि उनकी बेटी एक साल में दो कक्षाओं का सिलेबस एक साथ कवर करती है. जेबीटी के साथ सृष्टि बीए भी कर रही है. सृष्टि पर उसके माता-पिता को गर्व है.

एक साल में 2-2 विषयों का सिलेबस कवर करती है सृष्टि

इस पर सृष्टि ने कहा कि उनकी उपलब्धि के पीछे उनके माता-पिता का पूरा सहयोग रहा है. उसने एक साल में 2-2 कक्षाओं का सिलेबस किया है. उन्होंने अपने समय को डिवाइड कर जेबीटी के साथ बीए की परीक्षा भी दी है.

सबसे कम उम्र में बनना चाहती है IAS

सृष्टि ने बताया कि उनका लक्ष्य सबसे कम उम्र में आईएएस बनकर देश की सेवा करना है. बीए पूरी करने के बाद वो आईएएस की कोचिंग लेना शुरू कर देगी. हालांकि उसने अपने स्तर पर इसकी प्रारंभिक पढ़ाई शुरू कर दी है.

कैथल: जिले की 14 साल की लड़की ने जेबीटी की परीक्षा में 84.38 प्रतिशत अंक पाकर हरियाणा में नया रिकॉर्ड बनाया है. अब तक शायद इतनी कम आयु में किसी ने जेबीटी पास नहीं की है. इससे पहले सृष्टि ने 9 साल की आयु में 10वीं पास कर सुर्खियों में आई थी. इस उपलब्धि पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, सीएम मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सृष्टि को सम्मानित किया था.

अवॉर्डी सृष्टि

सृष्टि के पिता ने बताया कि उनकी बेटी एक साल में दो कक्षाओं का सिलेबस एक साथ कवर करती है. जेबीटी के साथ सृष्टि बीए भी कर रही है. सृष्टि पर उसके माता-पिता को गर्व है.

एक साल में 2-2 विषयों का सिलेबस कवर करती है सृष्टि

इस पर सृष्टि ने कहा कि उनकी उपलब्धि के पीछे उनके माता-पिता का पूरा सहयोग रहा है. उसने एक साल में 2-2 कक्षाओं का सिलेबस किया है. उन्होंने अपने समय को डिवाइड कर जेबीटी के साथ बीए की परीक्षा भी दी है.

सबसे कम उम्र में बनना चाहती है IAS

सृष्टि ने बताया कि उनका लक्ष्य सबसे कम उम्र में आईएएस बनकर देश की सेवा करना है. बीए पूरी करने के बाद वो आईएएस की कोचिंग लेना शुरू कर देगी. हालांकि उसने अपने स्तर पर इसकी प्रारंभिक पढ़ाई शुरू कर दी है.

 munish turan





स्क्रिप्ट --
मात्र 14 वर्ष की आयु में 84 प्रतिशत अंक के साथ पास की जेबीटी
-9 वर्ष की आयु में 10वीं पास कर सुर्खियों में पाई थी सृष्टिïका

एंकर -  कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो। यह कहावत कैथल में मात्र 14 साल की सृष्टिïका ने पूरी करके दिखाई है। सृष्टिïका ने मात्र 14 वर्ष की आयु में 84.38 प्रतिशत अंकों के साथ जे.बी.टी. पास करके पूरे हरियाणा मेंं एक रिकार्ड बनाया है। अब तक शायद इतनी कम आयु में किसी ने जेबीटी पास नहीं की है। इससे पहले भी सृष्टिïका ने साल की आयु में 10वीं पास कर व 6 साल में 5वीं पास करके सुखिर्यों में आई थी। सृष्टिïका की इस उपलद्ब्रिध पर उस समय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी, मुक्चयमंत्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री सहित कई बड़े नेताओंं व अधिकारियों द्वारा उन्हें सक्वमानित किया था। अब सृष्टिïका जे.बी.टी. के साथ-साथ बीए भी कर रही है और उसने बीए सैकेंड की परीक्षा भी है। सृष्टिïका के पिता मनोज कुमार ने कहा कि उसकी बेटी ने 2 कक्षाओं का सिलेबस एक साल में पूरा करके यह मुकाम हासिल किया है। सृष्टिïका पर उसके माता-पिता को पूर्रा गर्व है।
सृष्टिïका के पिता मनोज कुमार व मां मंजू देवी अपना एक प्राइवेट स्कूल चलाती हैं और अब सृष्टिïका उस स्कूल के मीडिल कक्षा तक के बच्चों को भी शिक्षा दे रही हैं। सृष्टिïका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी इतनी मच्योर हो चुकी है कि वह शिक्षा विभाग या जिला प्रशासन की मीटिंग भी स्वयं अटैंड कर लेती है और अधिकारियों के सभी सवालों का जवाब भी देती है।
इस 14 वर्ष की आयु में वर्ष की छोटी सी आयु में जब ज्यादातर बच्चे खेलकूद कर व्यतीत करते हैं, वहीं सृष्टिका ने पढ़ाई कर असंभव से दिखने वाले कार्य को संभव कर दिया। सृष्टिका के पिता मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान एनआईंओएस से जेबीटी की है। गत 22 मई को जब जेबीटी का परिणाम आया था तभी से सृष्टिïका व उसके माता-पिता को बधाई के फोन आ रहे हैं।
बाइट : 1
सृष्टिïका ने बताया कि उसकी इस उपलद्ब्रिध के पीछे माता-पिता एवं स्कूल अध्यापकों का पूरा सहयोग रहा है। उसने एक साल में 2-2 कक्षाओं का सिलेद्ब्रस किया है। मैंने अपने समय को डिवाइड करके एक साथ जे.बी.टी. और बी.ए. की परीक्षा दी है। अगर मन में कुछ करने की ठान लूं तो उसे करके ही दम लेती हूं।
आगे का लक्ष्य :
सृष्टिïका ने बताया कि अब मेरा लक्ष्य सबसे कम उम्र में आईएएस बनकर देश की सेवा करना है। बी.ए. पूरी करने के बाद वह आईएएस की तैयारी के लिए कोङ्क्षचग लेना शुरू कर देगी। हालांकि इसके लिए उसने तैयारी शुरू कर दी है और वह यूट्यूब पर ऑनलाइन कोङ्क्षचग ले रही है।

बाइट : 2
पिता मनोज कुमार ने बताया कि उसका सपना था कि बेटी कुछ अलग करके दिखाए। इसलिए उसने अपनी बेटा को एक साल में 2 कक्षाओं का सिलेद्ब्रस करवाने का प्रयास किया तो उसकी बेटी ने आसानी से सिलेबस पूरा कर लिया और उसके बाद वह कई बार एक साल में 2 कक्षाएं करती गई। बेटी का सपना है कि वह सबसे कम उम्र में आईएएस बनकर देश की सेवा करे।
बाइट : 3
मां मंजू गर्ग ने बताया कि उसने अपनी बेटी को हमेशा बेटा समझा है। सृष्टिïका पढ़ाई के साथ-साथ उसका घर के काम में भी पूरा सहयोग करती है। सृष्टिïका ने कभी भी उसे बेटे की कमी महसूस नहीं होनी दी। उसे अपनी बेटी पर पूरा गर्व है और उसे विश्वास है कि सृष्टिïका एक दिन सबसे कम आयु में आईएएस अफसर बनकर हरियाणा सहित पूरे देश का नाम रोशन करेगी।


बाइट-1 - सृष्टिïका
बाइट-2 - पिता मनोज कुमार
बाइट-3- मां मंजू गर्ग
वी-1 - विजूअल






ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.