कैथल: हरियाणा में रविवार को मौसम ने करवट ली और कैथल समेत उत्तरी भारत में तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हुई. काफी जोरदार आसमानी बिजली कड़कने के साथ बरसात काफी तेज थी और कहीं-कहीं ओलवृष्टि भी हुई है. इसी बीच कैथल के रामगढ़ पांडवा गांव में एक मनोज नाम के युवक पर आसमानी बिजली गिर गई.
युवक पर आसमानी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. सूचना के अनुसार रामगढ़ पांडवा का एक युवक रात के समय अपने खेत में गया हुआ था. बरसात के मौसम में कुछ जरूरी काम करने के लिए वो खेत में गया था क्योंकि उसने सब्जी की फसल लगाई हुई थी, जिसके प्रबंधन के लिए खेत में गया था.
उसी समय आसमान में जोरदार बिजली कड़की और उसके ऊपर गिर गई जिससे वो बुरी तरह से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जब सुबह किसी ने वहां खेत में को पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने गांव वालों को और पुलिस को फोन किया. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का दौरा किया तो देखा वह युवक दम तोड़ चुका था.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लिया और कैथल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही युवकी की असली मौत का कारण पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें- जुए का विरोध करना दंपति को पड़ा भारी, जुआरियों ने किया ये हाल