कैथल: पूरे विश्व में कोरोना का कहर लगातार जारी है और भारत में भी लगातार कोरोना वायरस के केसों में इजाफा होता जा रहा है. अगर हम बात करें कैथल जिले की तो कोरोना वायरस के 2 मामले यहां सामने आ चुके हैं और कहीं ना कहीं दोनों जमात से जुड़े हुए ही मामले हैं.
पहला मामला जो आया था वह निजामुद्दीन जमात से संबंध रखता है और जो दूसरा मामला सामने आया है वह मदरसे में पढ़ने वाला बच्चा है. पहला पॉजिटिव केस मदरसे से लगते घर में रहता था और यहां पर आता जाता था जिसके बाद यहां एक बच्चा भी कोरोना से संक्रमित पाया गया.
ये भी पढ़ें- भिवानी: प्रदेश में शुरू हुई ऑनलाइन कक्षाएं, ऐसे घर में पढ़ रहे हैं बच्चे
मदरसे में पढ़ने वाला बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के चलते अन्य बच्चों को भी क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया था. कल 6 बच्चों को बुखार और खांसी जुकाम की शिकायत आई और उनको उसी समय सरकारी हॉस्पिटल में लेकर आया गया. उन बच्चों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और जांच के लिए उनके ब्लड सैंपल भेजे गए हैं.
इसी मामले को देखते हुए कैथल प्रशासन ने मदरसे वाले एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया है और लोगों को घरों में रहने के लिए बोल दिया है. अगर लोगों को किसी भी मूलभूत वस्तु की आवश्यकता है तो वे टोल फ्री नंबर पर या जो वहां का इंचार्ज बनाया गया उससे संपर्क कर सकते हैं और होम डिलीवरी के जरिए अपना सामान मंगवा सकते हैं लेकिन घरों से बाहर निकलना बिल्कुल बंद कर दिया गया है. प्रशासन पूरी तरह से ऐसे लोगों की भी जांच कर रहा है जो जमात से संबंध रखते हैं और जिले में कहीं भी रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: एंबुलेंस के जरिए हो रही नशा तस्करी, पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान