कैथल: शुक्रवार को सात कोरोना वैक्सीनेशन केंद्रों में 700 में से 344 स्वाथ्स्य कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. सोमवार से जिले में अधिकतम कोरोना वैक्सीन सेंटरों की संख्या 10 से बढ़ाकर 18 की जा सकती है. वहीं शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गुहला सीएचसी में 55, पीएचसी क्योड़क में 34, पीएचसी करोड़ा में 46, पीएचसी ढांड में 70, पीएचसी हाबड़ी मे 44, सीएचसी कलायत में 56, सिविल अस्पताल में 40 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई. डिप्टी सीएमओ डॉ. नीलम कक्कड़ ने बताया कि शुक्रवार को कुल 344 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है. सोमवार से कोरोना वैक्सीन लगाने वाले सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
दो कोरोना पॉजिटिव की मौत
शुक्रवार को पूंडरी निवासी एक 57 वर्षीय व्यक्ति की पंचकूला के पारस अस्पताल में मौत हो गई. उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने के अलावा शुगर और बीपी की भी बीमारी थी. इसी प्रकार से गांव कवारतन निवासी 80 साल के व्यक्ति की भी कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मौत हो गई. उसे खांसी और बुखार जैसी अन्य बीमारियां भी थी. जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल 54 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: साइड इफेक्ट के डर से कोरोना वैक्सीन से पहरहेज कर रहे लोग