जींद: रविवार सुबह जींद के रानी तालाब में 38 साल की महिला ने छलांग लगा दी. महिला का डूबता देख इसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने नाके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को दी. सूचना मिलते है पुलिस के जवान महिला को बचने के लिए तालाब में उतरे, लेकिन महिला को 1 घंटे बाद तालाब से निकाला जा सका.
महिला को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स से उसे मृत घोषित कर दिया. महिला की पहचान सफीदों गेट हरिनगर कॉलोनी निवासी सीमा पत्नी विनोद सैनी के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार सीमा पिछले 3 महीने से मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी. अचानक आज सुबह करीब 5 बजे वो घर से बिना बताए निकल गई थी. कई घंटे बाद भी जब सीमा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.
ये भी पढ़िए: रोहतक: दंपति की हत्या कर श्मशान घाट के पास फेंका शव, बेटे पर हत्या का आरोप
महिला दो बच्चों की मां थी. फिलहाल महिला का शव पोस्टमोर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वगीं पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है.