जींद: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्राम सचिव की परीक्षा के दौरान एक महिला परीक्षार्थी को आन्सवर-की के साथ गिरफ्तार गया है. महिला परीक्षार्थी के पास जो पर्ची बरामद की गई है उस पर कोड डी लिखा हुआ है, लेकिन परीक्षार्थी का परीक्षा में जे कोड आया हुआ था. महिला परीक्षार्थी की पहचान गांव हाट निवासी सीमा रानी के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि राजकीय उच्च विद्यालय बाल आश्रम में परीक्षा देने के लिए आई महिला परीक्षा के दौरान बार बार अपनी पेंट की बेल्ट के पास हाथ लगा रही थी. परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी में जब अधिकारियों ने इस महिला को देखा तो उन्हें शक हुआ जिसके बाद आयोग की टीम बाल आश्रम में पहुंची और परीक्षा खत्म होने से आठ मिनट पहले ही महिला परीक्षार्थी की तलाशी ली गई.
ये भी पढ़ें: ग्राम सचिव परीक्षा: महिला अपने साथ ले गई आंसर शीट, बस स्टैंड पहुंचकर अधिकारियों ने किया बरामद
तलाशी के दौरान महिला के पास से एक पर्ची मिली और पर्ची पर प्रश्नों के उत्तर सीरीज के हिसाब से लिखे हुए थे. आयोग की टीम ने महिला परीक्षार्थी से पर्ची लेकर उसको ओएमआर सीट के साथ लगा दिया. करीब दो घंटे तक आयोग की टीम महिला परीक्षार्थी से पूछताछ करती रही, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
वहीं देर शाम परीक्षा केंद्र अधीक्षक सोहनलाल ने शहर थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी जिसको लेकर डीएसपी जितेंद्र खटकड़ ने बताया कि परीक्षार्थी सीमा रानी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. उनके पास से मिली पर्ची का मिलान आयोग के प्रश्न पत्र से किया जाएगा. उसके बाद ही पता चलेगा कि परीक्षार्थी के पास से मिली आन्सवर-की सही हैं या नहीं. फिर ये पता लगाया जाएगा कि महिला परीक्षार्थी को आन्सवर-की किसने दी है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं.