जींद: जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जींद में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है. कोरोना के नाम पर हर किसी को जागरूक रहने की आवश्यकता है. साथ ही बेवजह की अफवाहों पर रोक लगाना भी जरूरी है ताकि आम जनमानस में किसी तरह का डर व्याप्त न हो. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में विशेष रूप से आईसोलेशन वार्ड स्थापित कर हैल्पलाईन नंबर 108 जारी किया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि नागरिक अस्पताल जींद के अलावा उपमंडल स्तर के सभी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित कराए गए है. उन्होंने कहा कि रेलवे डिस्पेंसरी और जींद के सेक्टर 8 में स्थित पॉलिक्लिनक में भी आइसोलेशन वार्ड स्थापित करवाए गए है.
स्थानीय मिनाक्षी जैन अस्पताल,दिल्ली अस्पताल,डॉ मनोज गर्ग अस्पताल,डॉ नरेश शर्मा,बालाजी अस्पताल,कंडेला गांव स्थित गंगापुत्रा अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड स्थापित करवाए गए है. इसके अलावा क्यूरॉनटाईन केन्द्र भी स्थापित हो चुके है. दहिया ने बताया कि गंगापुत्रा आयुर्वेदिक मैडिकल कॉलेज में 25 बैड की क्षमता का सैंटर स्थापित किया गया है और रेलवे डिस्पेंसरी में दो बैड का सुविधा केन्द्र बनाया गया है. उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने उपमंडल में क्यूरॉन टाईन सैंटर स्थापित करवाने के लिए भवनों की तलाश करें.
डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि जींद जिला में कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति प्रभावित नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में इस वायरस के संकेत मिलते है तो उनके के लिए ईलाज का पूरा प्रबंध किया गया है. प्रभावित व्यक्ति को घर से लाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.
उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देश दिए कि उनके विभाग में यदि कोई संदिग्ध मिलता है तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दी जाए. साथ ही उन्होंने लक्षणों की भी जानकारी दी।. उन्होंने कहा कि खानपुर स्थित बीपीएस मेडिकल कालेज और पीजीआई रोहतक में कोरोना की जांच के लिए किट की व्यवस्था की गई है. जबकि पहले सैंपल को जांच के लिए पूणे भेजा जाता था.
ये भी पढ़िए: CORONA: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं हालात सामान्य होने तक स्थगित