ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल पर जमकर भड़के भूपेंद्र हुड्डा, बोले - करते हैं ओछी राजनीति, जनता पहचान चुकी - BHUPENDRA HOODA STATEMENT

रोहतक के कांग्रेस कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ध्वजारोहण किया.

BHUPENDRA HOODA STATEMENT
रोहतक कांग्रेस कार्यालय ध्वजारोहण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 7:31 PM IST

रोहतक: शहर स्थित कांग्रेस कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ध्वजारोहण करने पहुंचे. उन्होंने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो संविधान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश के लिए बनाया था, उस संविधान को कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देगी.

"केजरीवाल ओछी राजनीति करते हैं" : इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के पोस्टर पर राहुल गांधी को बेईमान दर्शाने को ओछी राजनीति करार दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा और आम आदमी पार्टी को पहचान चुकी है. दिल्ली में केवल कांग्रेस की सत्ता के दौरान विकास हुआ था. साथ ही उन्होंने मोहनलाल बडौली पर लगे दुष्कर्म के आरोपों की सीबीआई से जांच करवाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा, जो भी दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए.

रोहतक कांग्रेस कार्यालय ध्वजारोहण (Etv Bharat)

"भाजपा सरकार ने युवाओं का रोजगार छीना" : यही नहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा प्रदेश भाजपा सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस दौरान भाजपा सरकार ने केवल युवाओं का रोजगार छीनने का काम किया है. नई नौकरी देने की बात तो दूर एच के आर एन में लगे युवाओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

"अपराध में हरियाणा नंबर वन बनता जा रहा" : उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में भी हरियाणा प्रदेश नंबर वन बनता जा रहा है और सरकार आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हुई है.

इसे भी पढ़ें : मोहनलाल बडौली पर लगे आरोपों पर बोले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष,कहा - 'राजनीति में होते हैं बहुत षडयंत्र'

रोहतक: शहर स्थित कांग्रेस कार्यालय में 76वें गणतंत्र दिवस पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ध्वजारोहण करने पहुंचे. उन्होंने प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो संविधान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने देश के लिए बनाया था, उस संविधान को कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर बदलने नहीं देगी.

"केजरीवाल ओछी राजनीति करते हैं" : इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के पोस्टर पर राहुल गांधी को बेईमान दर्शाने को ओछी राजनीति करार दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा और आम आदमी पार्टी को पहचान चुकी है. दिल्ली में केवल कांग्रेस की सत्ता के दौरान विकास हुआ था. साथ ही उन्होंने मोहनलाल बडौली पर लगे दुष्कर्म के आरोपों की सीबीआई से जांच करवाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा, जो भी दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए.

रोहतक कांग्रेस कार्यालय ध्वजारोहण (Etv Bharat)

"भाजपा सरकार ने युवाओं का रोजगार छीना" : यही नहीं, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा प्रदेश भाजपा सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस दौरान भाजपा सरकार ने केवल युवाओं का रोजगार छीनने का काम किया है. नई नौकरी देने की बात तो दूर एच के आर एन में लगे युवाओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

"अपराध में हरियाणा नंबर वन बनता जा रहा" : उन्होंने कहा कि अपराध के मामले में भी हरियाणा प्रदेश नंबर वन बनता जा रहा है और सरकार आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हुई है.

इसे भी पढ़ें : मोहनलाल बडौली पर लगे आरोपों पर बोले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष,कहा - 'राजनीति में होते हैं बहुत षडयंत्र'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.