ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनजीत सिंह पहुंचे जींद, 'कोई संदिग्ध है तो प्रशासन जांच करे अन्यथा आयोग इसका संज्ञान लेगा' - minority commission

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनजीत सिंह राय ने बुधवार को जींद का दौरा किया. उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मनजीत सिंह राय ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में कुल 308 अल्पसंख्यक जिले हैं, जिसमें हरियाणा के सात जिले व पंजाब के 2 जिले शामिल हैं.

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनजीत सिंह राय
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Feb 20, 2019, 10:50 PM IST

जींद: मनजीत सिंह राय आज जींद जिले कादौराकरने पहुंचे और प्रशासन से अल्पसंख्यक आयोग केउद्देश्य को पूरा करने को लेकर बैठक की. हरियाणा के मुलाना में कश्मीरी छात्रों के छोड़कर जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध है तो प्रशासन जांच करे अन्यथा सही व्यक्ति के साथ केंद्र एंव राज्य सरकार है.

साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करेगी, जो कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को मुहैया होने में आ रही परेशानियों का निवारण करेगी.

haryana  haryananews  topnews  minority commission  manjeet singh
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनजीत सिंह राय

मनजीत सिंहरायनेकहा कि आयोग का प्रयास है कि अल्पसंख्यक समुदाय को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही जनकल्याणकारी नीतियों को अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंचाए और उन्हें जागरूक करे. इसके अलावा यदि किसी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर किसी प्रकार का अन्याय हो रहा है तो उसे समुचित न्याय दिलवाया जाए.

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनजीत सिंह राय

अंबाला के मुलाना में कश्मीरी छात्रों के भयभीत होकर पढ़ाई छोड़े जाने की मीडिया खबरों परटिप्पणीकरते हुए कहा कि यदि कोई किसी घटना में संलिप्त अथवा संदिग्ध है तो कानून अपना कार्य करेगा, लेकिन यदि कोई सही है और भय के कारण छोड़ रहा है तो आयोग इसका संज्ञान लेगा एंव आवश्यक कार्रवाई करेगा.

जींद: मनजीत सिंह राय आज जींद जिले कादौराकरने पहुंचे और प्रशासन से अल्पसंख्यक आयोग केउद्देश्य को पूरा करने को लेकर बैठक की. हरियाणा के मुलाना में कश्मीरी छात्रों के छोड़कर जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध है तो प्रशासन जांच करे अन्यथा सही व्यक्ति के साथ केंद्र एंव राज्य सरकार है.

साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करेगी, जो कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को मुहैया होने में आ रही परेशानियों का निवारण करेगी.

haryana  haryananews  topnews  minority commission  manjeet singh
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनजीत सिंह राय

मनजीत सिंहरायनेकहा कि आयोग का प्रयास है कि अल्पसंख्यक समुदाय को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही जनकल्याणकारी नीतियों को अल्पसंख्यक समुदाय तक पहुंचाए और उन्हें जागरूक करे. इसके अलावा यदि किसी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर किसी प्रकार का अन्याय हो रहा है तो उसे समुचित न्याय दिलवाया जाए.

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनजीत सिंह राय

अंबाला के मुलाना में कश्मीरी छात्रों के भयभीत होकर पढ़ाई छोड़े जाने की मीडिया खबरों परटिप्पणीकरते हुए कहा कि यदि कोई किसी घटना में संलिप्त अथवा संदिग्ध है तो कानून अपना कार्य करेगा, लेकिन यदि कोई सही है और भय के कारण छोड़ रहा है तो आयोग इसका संज्ञान लेगा एंव आवश्यक कार्रवाई करेगा.

 


 राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने जिला जींद का दौरा
जिला के अधिकारीयों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सदस्य मनजीत सिंह राय ने कहा देश में कुल 308 अल्पसंख्यक जिले हैं जिसमें हरियाणा के सात जिले व पंजाब के 2जिले शामिल हैं।


आयोग के सदस्य ने हरियाणा के मुलाना में कश्मीरी छात्रों के छोड़कर जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा यदि कोई संदिग्ध है तो प्रशासन जांच करे अन्यथा सही के साथ केंद्र एंव राज्य सरकार है


एकंर:- 
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग जिला स्तर पर उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया करेगा जो कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सुवीधाओं को मुहैया होने में आ रही परेशानीयों का निवारण करेगी।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनजीत सिंह राय आज जींद जिले का  दौरा  करने पहुंचे और प्रशासन से अल्पसंख्यक आयोग के  उद्देश्य को पूरा करने को लेकर बैठक की


राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनजीत सिंह राय ने बताया  कि राष्ट्रीय अल्पसंख्य आयोग का गठन संसद द्वारा पारित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 1992  (actxix of 1992)  अधिनियमित कर एक वैधानिक निकाय के रूप में किया गया था यह अधिनियम 17 मई 1993 से लागू  किया गया। आयोग में एक अध्यक्ष एक उपाध्यक्ष और पांच सदस्य हैं, जिनमें से अध्यक्ष सहित पांचों सदस्यों को अधिसूचित धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों से होना आवश्यक है। 


मनजीत सिंह  राय  ने  कहा आयोग का प्रयास है कि अल्पसंख्यक समुदाय को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही जनकल्याणकारी नितियों को पहुंचाना और उन्हे जागरूक करना इसके इलावा यदि किसी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर किसी प्रकार का अन्याय हो रहा है तो उसे समुचित न्याय दिलवाना। आयोग के सदस्य ने कहा कि देश भर में कुल 308 जिलें हैं जो कि अल्पसंख्यक की श्रेणी में आते हैं जिसमें हरियाणा के सात एंव पंजाब के दो जिलें शामिल हैं। 



अंबाला के मुलाना में कश्मीरी छात्रों के भयग्रस्त होकर पढ़ाई छोड़े जाने की मिडिया खबरों पर  टिप्पणी  करते हुए कहा कि यदि कोई किसी घटना में संलिप्त अथवा संदिग्ध है तो कानून अपना कार्य करेगा लेकिन यदि कोई सही है और भय के कारण छोड़ रहा है तो आयोग इसका संज्ञान लेगा एंव आवश्यक कार्यवाई करेगा। 

बाइट:- 02 +03 मनजीत सिंह राय सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग

Last Updated : Feb 20, 2019, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.