जींद: जिले में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन एकलव्य स्टेडियम में किया गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया.
इसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली और आजादी का महत्व बताते हुए सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की तारीफ की. इस मौके पर जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, डीआईजी अश्विन शैणवी, एडीसी डॉ. सतेंदर दुहन और जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
कोरोना महामारी के चलते इस कार्यक्रम को जिला उपायुक्त ने निर्देशानुसार आयोजित किया. वहीं कार्यक्रम में जनता के आने के लिए मनाही की गई थी और कार्यक्रम को इस बार बड़ी सादगी से मनाया गया. कोरोना के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं हुए. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला प्रशासन की वेबसाइट पर किया जा रहा था.
बता दें कि समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और सैनिटाइजेशन के नियमों का भी सख्ती से पालन किया गया. कार्यक्रम में कोरोना महामारी से लड़ने वाले कोरोना वॉरियर को स्मानित किया गया. इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, डॉक्टर और पुलिस कर्मचारी को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित कर रहे थे सीएम, अचानक चक्कर खाकर गिर गए 5 पुलिसकर्मी
वहीं मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने अपने संबोधन में सभी जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रयास किया जा रहा है. मंत्री महोदय ने सरकार द्वारा लिए गए फैसलों का गुणगान करते हुए उनके महत्व और जनता को मिलने वाले परिणामों का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत हरियाणा की लाखों महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन मिले हैं, सरकार द्वारा महिलाओं के पोषण से संबंधित अनेकों योजनाएं शुरू की गई है, जिनका फायदा हरियाणा की माताओं को मिलेगा.