यमुनानगर: पांच दिवसीय उत्तर भारत के सबसे बड़ा कपाल मोचन मेले का आगाज आज हो चुका है. अंबाला मंडल आयुक्त गीता भारती ने रिबन काटकर मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान डीसी मनोज कुमार, एसपी राजीव देसवाल समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
विश्व विख्यात श्री कपाल मोचन आदी बद्री मेले का शुभारंभ अंबाला मंडलायुक्त गीता भारती द्वारा किया गया. मेले के शुभारंभ पर स्कूली बच्चों की ओर से तिलक किया गया व मंडल आयुक्त ने रिबन काटा. उसके बाद मुख्य अतिथि गीता भारती ने मेले में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
150 एकड़ में फैला है मेला : ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिलासपुर के श्री कपाल मोचन में लगभग 150 एकड़ में मेले का आगाज हो चुका है, जिसमें पड़ोसी राज्यों के साथ विदेशों तक से श्रद्धालु श्रद्धा की डुबकी लगाने आते हैं. कमाल मोचन मेले की बहुत मान्यता मानी जाती है. पंजाब से श्रद्धालु मेले में भाग लेने के लिए परिवार सहित एक हफ्ते के लिए बोरी बिस्तर लेकर मेले में पड़ाव डाल देते हैं.
सीसीटीवी से लैस है मेला : मेले के शुभारंभ के मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि प्रशासन की ओर से मेले में गलियों व सड़कों की साफ-सफाई का बहुत अच्छा प्रबंध किया गया है. पूरे मेले को सीसीटीवी से लैस किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि को देखते पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा CM ने पंचकूला के पुस्तक मेले का किया उद्घाटन, पराली प्रबंधन पर पंजाब सरकार पर साधा निशाना