भिवानी: मॉडल टाऊन थाना रेवाड़ी पुलिस ने भिवानी जिले की एक महिला को नौकरी का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल के गांव मेवली निवासी मुकेश, खैरथल के गांव जालाका निवासी जितेन्द्र व गांव जाटूवास निवासी योगेश के रूप में हुई है.
जांचकर्ता ने बताया कि गत 8 नवम्बर को जिला भिवानी निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह नौकरी की तलाश कर रही थी. इस दौरान उसकी पहचान मोबाइल चेट के जरिए मुकेश नाम के व्यक्ति से हुई, जो एक कम्पनी में बतौर मैनेजर नौकरी करता है. उसने उसको नौकरी का झांसा दिया. गत 23 अक्टूबर को मुकेश ने उसे रेवाड़ी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाया. इसके बाद आरोपी उसे रेवाड़ी के बावल चौक पर मिला. उसने बाइक पर बैठा कर रेवाड़ी के एक अनजान होटल में ले जाकर उसे जबरदस्ती बीयर पिलाई. इस दौरान आरोपी का एक अन्य साथी भी वहां आ गया. दोनों आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
आरोपियों को भेजा गया जेल : पुलिस ने महिला की शिकायत पर थाना मॉडल टाऊन रेवाड़ी में आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करके जांच शुरू की. रविवार को मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में महिला के साथ दरिंदगी, दवाई लेने गई महिला के साथ हो गया रेप