ETV Bharat / state

Haryana Live: बजट सत्र में लाडो लक्ष्मी योजना पर लगेगी मुहर- नायब सैनी, कर्तव्य पथ पर दिखेगा हरियाणा का 'गौरव' - HARYANA NEWS LIVE UPDATES

Haryana News Live Updates
Haryana News Live Updates (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 9:25 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 2:31 PM IST

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

2:28 PM, 23 Jan 2025 (IST)

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए करना होगा इंतजार

हरियाणा कैबिनेट की बैठक में बहुप्रतीक्षित लाडो लक्ष्मी योजना पर मुहर नहीं लग सकी. सीएम नायब सैनी ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. सीएम नायब सैनी ने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना के लिए इस बार बजट में प्रावधान किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा मेनीफेस्टो के एक एक वादे को पूरा किया जाएगा.

1:49 PM, 23 Jan 2025 (IST)

कैबिनेट की बैठक खत्म

हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. करीब पौने दो घंटे तक बैठक चली. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मीडिया से बात करेंगे.

12:45 PM, 23 Jan 2025 (IST)

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत पूरी कैबिनेट ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए.

12:01 PM, 23 Jan 2025 (IST)

कब लगेगी सड़क दुर्घटना पर लगाम

सोनीपत नेशनल हाइवे 44 पर हादसे रुकने का नाम नही ले रहे. अवैध कट और तेज रफ्तार वाहन आए दिन लोगो को अपना शिकार बना रहे हैं. सोनिपत के जीटी रोड पर गन्नौर फ्लाईओवर के निकट शादी में जा रहे स्कूटी सवार दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रक ने स्कूटी चालक को बुरी तरह कुचल दिया. इस हादसे में एक युवक अभिषेक की मौत हो गई और जबकि उसका साथी दूसरा घायल हो गया. थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभिषेक का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है. जल्द ही ट्रक चालक का पता लगा कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

11:57 AM, 23 Jan 2025 (IST)

पलवल में हत्या से सनसनी

पलवल में बस स्टैंड चौकी के निकट अज्ञात व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या देर रात बस स्टैंड चौकी से महज कुछ ही दूरी पर हुई लेकिन पुलिस को हत्या की भनक तक नहीं लग पाई. शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि घायल युवक मनोज कुमार अलीगढ़ के ताहरपुर का रहने वाला है. मनोज ने बताया कि वह ठंड से बचने के लिए रोजाना रैन बसेरे में सोने के लिए आता है. बीती देर शाम रैन बसेरे में रहने वाला एक व्यक्ति बस स्टैंड परिसर के पास एक बाबा के पास गया था. कुछ समय बाद झगड़े की आवाज सुनकर मनोज भी मौके पर पहुंचा, जहां उसने देखा कि मथुरा के बठैन गांव का रहने वाला बाबा संजीत दास उस व्यक्ति के साथ झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान संजीत दास ने उस व्यक्ति के सिर पर ईंट से कई वार किए. जब मनोज ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला नागरिक अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनोज का इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी बाबा संजीत दास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

11:53 AM, 23 Jan 2025 (IST)

तरुण भंडारी ने कार्यभार संभाला

मुख्यमंत्री नायब सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी कार्यभार संभाल लिया है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी ने कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है उसे पूरी ईमानदारी और जागरूकता के साथ निभाऊंगा.

11:49 AM, 23 Jan 2025 (IST)

कैबिनेट की बैठक जारी

चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक जारी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. बैठक में लक्ष्मी लाडो योजना समेत कई अहम एजेंडों पर चर्चा हो रही है.

9:24 AM, 23 Jan 2025 (IST)

आज हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की आज अहम बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. हरियाणा सिविल सचिवालय में होने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

9:24 AM, 23 Jan 2025 (IST)

कर्तव्य पथ पर दिखेगा हरियाणा का 'गौरव'

26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर फिर से हरियाणा का गौरव दिखेगा. हरियाणा की झांकी समृद्ध हरियाणा, विरासत और विकास की थीम पर तैयार की गई है. सांस्कृतिक विरासत से लेकर आधुनिक हरियाणा की झलक आपको हरियाणा की झांकी में दिखेगी. सूचना जनसंपर्क और भाषा विभाग ने झांकी को तैयार किया गया.

9:20 AM, 23 Jan 2025 (IST)

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं से लिंगानुपात में हुआ सुधार- बराला

फतेहाबाद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कार्यक्रम में शिरकत की. सुभाष बराला ने कहा सरकार के इस अभियान से लिंगानुपात में अंतर कम हुआ है. अब 1000 लड़कों के मुकाबले फतेहाबाद में 925 लड़कियां जन्म ले रही हैं. बजट को लेकर सुभाष बराला ने कहा देश और प्रदेशवासियों के हित में होगा नया बजट, तरक्की के नए आयाम छूएगा प्रदेश.

9:18 AM, 23 Jan 2025 (IST)

SGPC अधयक्ष के चुनाव को लेकर सियासत तेज

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट के चुनाव के नतीजे हैरान कर देने वाले सामने आए हैं. किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. इसी के चलते सिख सियासत गरमाती नज़र आ रही है. अंबाला में बलदेव सिंह कायमपुर और दीदार सिंह नलवी ने अम्बाला शहर से कांग्रेस विधायक चौधरी निर्मल सिंह से मुलाक़ात की. हम आपको बता दें कि अभी एचएसजीएमसी के सदस्यों द्वारा प्रधान चुना जाना है. ऐसे में कायमपुर और नलवी की निर्मल सिंह से मुलाकात ने अब सियासी हल चल तेज कर दी है.

9:15 AM, 23 Jan 2025 (IST)

झज्जर में कार-ट्रक की टक्कर, आर्मी जमवान की मौत

झज्जर के बादली गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर हो गई. हादसे में कार में सवार सेना के जवान (30 वर्षीय) विनोद की मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया. जांच अधिकारी एसआई अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बादली गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर से सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कार में सवार इंडियन आर्मी के जवान की मौत हुई है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने इस मामले में मृतक विनोद के चाचा सतबीर के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला लापरवाही से ट्रक चलाने का दर्ज किया गया है.

9:13 AM, 23 Jan 2025 (IST)

पलवल में चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

पलवल पुलिस की डिटेक्टिव टीम ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फरीदाबाद और पलवल जिले की कंपनियों में दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पलवल पुलिस की डिटेक्टिव टीम ने कंपनियों की दीवार तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है. पलवल और फरीदाबाद की करीब दस कंपनियों में आरोपियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.

9:12 AM, 23 Jan 2025 (IST)

पंचकूला पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

पंचकूला: पंचकूला में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, आमजन को बेहतर पुलिसिंग का अनुभव देने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य द्वारा साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम "हीरो ऑफ द वीक" की शुरूआत की गई थी. इस कार्यक्रम के तहत पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया.

9:09 AM, 23 Jan 2025 (IST)

रोहतक पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

रोहतक: वीरवार को रोहतक पुलिस ने चरखी दादरी के रहने वाले बाइक चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोर के कब्जे से 13 बाइक बरामद की. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी नशे का आदी है. नशे की तलब मिटाने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

आज हरियाणा की कई बड़ी और अहम खबरें हैं, जिनको जानना आपके लिए जरूरी है. हरियाणा की राजनीति से लेकर क्राइम तक की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करें.

LIVE FEED

2:28 PM, 23 Jan 2025 (IST)

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए करना होगा इंतजार

हरियाणा कैबिनेट की बैठक में बहुप्रतीक्षित लाडो लक्ष्मी योजना पर मुहर नहीं लग सकी. सीएम नायब सैनी ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. सीएम नायब सैनी ने बताया कि लाडो लक्ष्मी योजना के लिए इस बार बजट में प्रावधान किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा मेनीफेस्टो के एक एक वादे को पूरा किया जाएगा.

1:49 PM, 23 Jan 2025 (IST)

कैबिनेट की बैठक खत्म

हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. करीब पौने दो घंटे तक बैठक चली. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मीडिया से बात करेंगे.

12:45 PM, 23 Jan 2025 (IST)

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत पूरी कैबिनेट ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए.

12:01 PM, 23 Jan 2025 (IST)

कब लगेगी सड़क दुर्घटना पर लगाम

सोनीपत नेशनल हाइवे 44 पर हादसे रुकने का नाम नही ले रहे. अवैध कट और तेज रफ्तार वाहन आए दिन लोगो को अपना शिकार बना रहे हैं. सोनिपत के जीटी रोड पर गन्नौर फ्लाईओवर के निकट शादी में जा रहे स्कूटी सवार दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रक ने स्कूटी चालक को बुरी तरह कुचल दिया. इस हादसे में एक युवक अभिषेक की मौत हो गई और जबकि उसका साथी दूसरा घायल हो गया. थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अभिषेक का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है. जल्द ही ट्रक चालक का पता लगा कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

11:57 AM, 23 Jan 2025 (IST)

पलवल में हत्या से सनसनी

पलवल में बस स्टैंड चौकी के निकट अज्ञात व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या देर रात बस स्टैंड चौकी से महज कुछ ही दूरी पर हुई लेकिन पुलिस को हत्या की भनक तक नहीं लग पाई. शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि घायल युवक मनोज कुमार अलीगढ़ के ताहरपुर का रहने वाला है. मनोज ने बताया कि वह ठंड से बचने के लिए रोजाना रैन बसेरे में सोने के लिए आता है. बीती देर शाम रैन बसेरे में रहने वाला एक व्यक्ति बस स्टैंड परिसर के पास एक बाबा के पास गया था. कुछ समय बाद झगड़े की आवाज सुनकर मनोज भी मौके पर पहुंचा, जहां उसने देखा कि मथुरा के बठैन गांव का रहने वाला बाबा संजीत दास उस व्यक्ति के साथ झगड़ा कर रहा था. इसी दौरान संजीत दास ने उस व्यक्ति के सिर पर ईंट से कई वार किए. जब मनोज ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला नागरिक अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनोज का इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी बाबा संजीत दास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

11:53 AM, 23 Jan 2025 (IST)

तरुण भंडारी ने कार्यभार संभाला

मुख्यमंत्री नायब सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी कार्यभार संभाल लिया है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी ने कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई है उसे पूरी ईमानदारी और जागरूकता के साथ निभाऊंगा.

11:49 AM, 23 Jan 2025 (IST)

कैबिनेट की बैठक जारी

चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक जारी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. बैठक में लक्ष्मी लाडो योजना समेत कई अहम एजेंडों पर चर्चा हो रही है.

9:24 AM, 23 Jan 2025 (IST)

आज हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक

चंडीगढ़: हरियाणा कैबिनेट की आज अहम बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी बैठक की अध्यक्षता करेंगे. हरियाणा सिविल सचिवालय में होने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी.

9:24 AM, 23 Jan 2025 (IST)

कर्तव्य पथ पर दिखेगा हरियाणा का 'गौरव'

26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर फिर से हरियाणा का गौरव दिखेगा. हरियाणा की झांकी समृद्ध हरियाणा, विरासत और विकास की थीम पर तैयार की गई है. सांस्कृतिक विरासत से लेकर आधुनिक हरियाणा की झलक आपको हरियाणा की झांकी में दिखेगी. सूचना जनसंपर्क और भाषा विभाग ने झांकी को तैयार किया गया.

9:20 AM, 23 Jan 2025 (IST)

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं से लिंगानुपात में हुआ सुधार- बराला

फतेहाबाद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कार्यक्रम में शिरकत की. सुभाष बराला ने कहा सरकार के इस अभियान से लिंगानुपात में अंतर कम हुआ है. अब 1000 लड़कों के मुकाबले फतेहाबाद में 925 लड़कियां जन्म ले रही हैं. बजट को लेकर सुभाष बराला ने कहा देश और प्रदेशवासियों के हित में होगा नया बजट, तरक्की के नए आयाम छूएगा प्रदेश.

9:18 AM, 23 Jan 2025 (IST)

SGPC अधयक्ष के चुनाव को लेकर सियासत तेज

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट के चुनाव के नतीजे हैरान कर देने वाले सामने आए हैं. किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. इसी के चलते सिख सियासत गरमाती नज़र आ रही है. अंबाला में बलदेव सिंह कायमपुर और दीदार सिंह नलवी ने अम्बाला शहर से कांग्रेस विधायक चौधरी निर्मल सिंह से मुलाक़ात की. हम आपको बता दें कि अभी एचएसजीएमसी के सदस्यों द्वारा प्रधान चुना जाना है. ऐसे में कायमपुर और नलवी की निर्मल सिंह से मुलाकात ने अब सियासी हल चल तेज कर दी है.

9:15 AM, 23 Jan 2025 (IST)

झज्जर में कार-ट्रक की टक्कर, आर्मी जमवान की मौत

झज्जर के बादली गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर हो गई. हादसे में कार में सवार सेना के जवान (30 वर्षीय) विनोद की मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया. जांच अधिकारी एसआई अभिषेक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बादली गांव के पास ट्रक और कार की टक्कर से सड़क हादसा हुआ है. जिसमें कार में सवार इंडियन आर्मी के जवान की मौत हुई है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने इस मामले में मृतक विनोद के चाचा सतबीर के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला लापरवाही से ट्रक चलाने का दर्ज किया गया है.

9:13 AM, 23 Jan 2025 (IST)

पलवल में चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

पलवल पुलिस की डिटेक्टिव टीम ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फरीदाबाद और पलवल जिले की कंपनियों में दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पलवल पुलिस की डिटेक्टिव टीम ने कंपनियों की दीवार तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है. पलवल और फरीदाबाद की करीब दस कंपनियों में आरोपियों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.

9:12 AM, 23 Jan 2025 (IST)

पंचकूला पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

पंचकूला: पंचकूला में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, आमजन को बेहतर पुलिसिंग का अनुभव देने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य द्वारा साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम "हीरो ऑफ द वीक" की शुरूआत की गई थी. इस कार्यक्रम के तहत पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया.

9:09 AM, 23 Jan 2025 (IST)

रोहतक पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

रोहतक: वीरवार को रोहतक पुलिस ने चरखी दादरी के रहने वाले बाइक चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चोर के कब्जे से 13 बाइक बरामद की. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी नशे का आदी है. नशे की तलब मिटाने के लिए बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.

Last Updated : Jan 23, 2025, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.