चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) का एक कर्मचारी और प्रवर्तन विंग में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) भुवन चंद को भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
दरअसल, सी. बी. आई. की ओर से भ्रष्टाचार के आरोपों पर भुवन चंद जे. ई. के खिलाफ 5 नवंबर, 2024 को एक एफ. आई. आर. दर्ज की गई थी. इसके बाद, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक जाल बिछाया, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी हुई. उसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष ने शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच हुई बातचीत की जांच लंबित रहने तक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के संबंध में सीबीआई अदालत के आदेश, फाइल में रखे गए रिकॉर्ड और अन्य प्रासंगिक सामग्री की जांच करने के बाद संविधान के अनुच्छेद 311 (2) के तहत दूसरे खंड (बी) के प्रावधानों के अनुसार आज जे. ई. भुवन चंद को सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़: आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी से बदसलूकी के खिलाफ यूनियन के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
इसे भी पढ़ें : पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट कार्यकाल खत्म होने को लेकर छात्रों से मिले एमपी मनीष तिवारी, उप राष्ट्रपति से भी खास मुलाकात
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ आएंगे पीएम मोदी, 3 दिसंबर के लिए तैयारियां शुरू, जानिए क्यों हो रहा दौरा ?
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App