जीन्द: जीन्द में रोहतक रोड पर एक तरफ भारी दलदल है और दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा खोदी गई खाई. ऐसे में लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है. जींद विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने मुख्यमन्त्री मनोहर लाल से मांग की है कि एक बार जीन्द के अधिकारियो का इस रोड पर पैदल मार्च करवाकर देख लें. असलियत का पता चल जाएगा कि इस रोड के हालात कितने बदहाल हैं.
यहां रोड पर चलना भी किसी बड़े खतरे से खाली नहीं है. प्रशासन भी शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है. राजकुमार गोयल का कहना है कि लगता है इस सड़क को भगवान भरोसे छोड़ दिए गया है.
इस रोड पर अमरूत योजना के तहत पाईप डालने का काम नवम्बर माह में खत्म हो गया था. उसके बाद यहां सड़क के बनाने के नाम पर आधी सड़क को तीन फिट गहरा खोद दिया गया. और उसके बाद प्रशासन ने इस सड़क की कोई सुध नहीं ली. अब दो दिन के दौरान हुई बरसात की वजह से दूसरा आधा बचा रोड का हिस्सा दलदल बनकर रह गया.
एक तरफ दलदल और दूसरी तरफ खाई होने की वजह से जहां आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. वहीं काम धंधे पूरी तरह से ठप्प होकर रह गए है. गोयल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि या तो इस रोड को जल्द से जल्द बनवा दे अन्यथा एक बार जीन्द के अधिकारियों का इस रोड पर पैदल मार्च करवा दें.
ये भी पढे़ं- देशभर में को-वैक्सीन का तीसरे फेज का ट्रायल पूरा: रोहतक पीजीआई