जींद: हरियाणा पुलिस ने जींद में 2 महीने पहले हुए दिनदहाड़े व्यापारी श्याम सुंदर हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी बलजीत पोखरी खेड़ी को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार (Jind murder case Main accused arrested) करने में सफलता हासिल कर ली है. जींद पुलिस की टीम व नागालैंड पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आरोपी को दीमापुर से धर दबोचा है. आरोपी बलजीत पोखरी खेड़ी पर पुलिस ने 1 लाख रूपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. इस मामले में मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले ही श्याम सुंदर के घर पहुंच कर भतीजे हनी बंसल को कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
बता दें कि 23 नंबम्बर को श्याम सुंदर रोहतक रोड पर अपने दफ्तर के बाहर मौजूद था. इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर श्याम सुंदर की हत्या कर दी थी. इसी घटना में श्याम सुंदर के भतीजे हनी बंसल को भी पैर में गोली लग गई थी. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलजीत पोखरी खेड़ी, धर्मेंद्र पहलवान सहित 12 लोगों के खिलाफ थाना शहर में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. साथ ही पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें धर्मेंद्र पहलवान भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- दुकान के बाहर खड़े सीमेंट कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग, भतीजे को भी मारी गोली
वहीं मामले का मुख्य आरोपी बलजीत पोखरी खेड़ी काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसपर पुलिस ने 1 लाख का इनाम भी रखा था और कई राज्यों में उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. जींद डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि जींद पुलिस को मुख्य आरोपी बलजीत पोखरी खेड़ी के दीमापुर, नागालैंड में होने सूचना मिली थी. इस पर इंस्पेक्टर अनूप सिंह के नेतृत्व में सीआईए व स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने दीमापुर नागालैंड में संभावित ठिकाने पर दबिश दी. हरियाणा पुलिस ने दीमापुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी बलजीत पोखरी खेड़ी को दो अन्य सहयोगियों के साथ काबू करके दीमापुर स्थानीय अदालत में पेश किया है. इसके बाद सीआईए टीम दीमापुर कोर्ट से आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जींद ला रही है.
हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP