ETV Bharat / state

जींद स्वास्थ्य विभाग ने सड़क पर उतारी 6 नई एडवांस एम्बुलेंस, मरीजों को मिलेगी राहत

जींद में स्वास्थ्य विभाग ने 6 नई एडवांस एम्बुलेंस को ऑन रूट किया है. नई एम्बुलेंस मिलने के बाद विभाग के पास एम्बुलेंस की कुल संख्या 22 हो गई है.

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 8:15 AM IST

jind health department gets 6 new ambulances
6 नई एडवांस एम्बुलेंस

जींद: जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 6 नई एडवांस एम्बुलेंस को ऑन रूट किया है. एम्बुलेंस को पीएमओ डॉ. शशिप्रभा अग्रवाल, एमएस डॉ. गोपाल गोयल और डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस एम्बुलेंस को ऑन रूट करने के लिए तमाम कागजी कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले ही पूरी कर ली गई थी.

स्वास्थ्य विभाग को मिली नई 6 एम्बुलेंस

कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग को 6 नई एम्बुलेंस मिली थी. गाड़ियों की पासिंग के बाद कई औचारिकताएं बाकी थी, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने पूरा कर लिया है. अब स्वास्थ्य विभाग ने सभी 6 नई एम्बुलेंस को ऑनरूट करने का काम कर दिया है. इन नई एम्बुलेंस मिलने के बाद विभाग के पास एम्बुलेंस की कुल संख्या 22 हो गई है. नई एम्बुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

जींद स्वास्थ्य विभाग ने सड़कों पर उतारी 6 नई एडवांस एम्बुलेंस, देखें वीडियो

अत्याधुनिक तकनीक से लैस

नई एम्बुलेंस में मरीज को ऑटोमेटिक स्ट्रैचर, सक्शन मशीन, सांस के मरीजों के लिए नैबोलाइजर, गुलुकोज टेस्ट करने के लिए गुलुकोमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, एमरजेंसी किट, आग बुझाने का यंत्र, दिल के मरीज के लिए ऑटोमैटिक कॉर्डिएक मॉनिटर, करंट देने वाली डिफबरिलेटर मशीन सहित अन्य साजो सामान उपलब्ध है, ताकि मरीज की जान बचाई जा सके. आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के पास अब तीन एम्बुलेंस ऐसी हैं, जो तीन लाख किलोमीटर पार कर चुकी हैं.

ये भी जाने- 23 दिसंबर है हरियाणा के इतिहास का काला दिन, इस दिन जिंदा जले थे 442 लोग

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने बताया कि एम्बुलेंस में जीपीएस सिस्टम भी लगा हुआ है. इस जीपीएस का फायदा ये होगा कि अस्पताल में बनाए गए कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे ही एम्बुलेंस की लोकेशन का पता चलाया जा सकता है. इसके अलावा एम्बुलेंस में वीडियो कैमरा और बायोमैट्रिक अटेंडस लगाए जाने का प्रावधान भी किया गया है.

जींद: जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 6 नई एडवांस एम्बुलेंस को ऑन रूट किया है. एम्बुलेंस को पीएमओ डॉ. शशिप्रभा अग्रवाल, एमएस डॉ. गोपाल गोयल और डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस एम्बुलेंस को ऑन रूट करने के लिए तमाम कागजी कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले ही पूरी कर ली गई थी.

स्वास्थ्य विभाग को मिली नई 6 एम्बुलेंस

कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग को 6 नई एम्बुलेंस मिली थी. गाड़ियों की पासिंग के बाद कई औचारिकताएं बाकी थी, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने पूरा कर लिया है. अब स्वास्थ्य विभाग ने सभी 6 नई एम्बुलेंस को ऑनरूट करने का काम कर दिया है. इन नई एम्बुलेंस मिलने के बाद विभाग के पास एम्बुलेंस की कुल संख्या 22 हो गई है. नई एम्बुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

जींद स्वास्थ्य विभाग ने सड़कों पर उतारी 6 नई एडवांस एम्बुलेंस, देखें वीडियो

अत्याधुनिक तकनीक से लैस

नई एम्बुलेंस में मरीज को ऑटोमेटिक स्ट्रैचर, सक्शन मशीन, सांस के मरीजों के लिए नैबोलाइजर, गुलुकोज टेस्ट करने के लिए गुलुकोमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, एमरजेंसी किट, आग बुझाने का यंत्र, दिल के मरीज के लिए ऑटोमैटिक कॉर्डिएक मॉनिटर, करंट देने वाली डिफबरिलेटर मशीन सहित अन्य साजो सामान उपलब्ध है, ताकि मरीज की जान बचाई जा सके. आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के पास अब तीन एम्बुलेंस ऐसी हैं, जो तीन लाख किलोमीटर पार कर चुकी हैं.

ये भी जाने- 23 दिसंबर है हरियाणा के इतिहास का काला दिन, इस दिन जिंदा जले थे 442 लोग

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने बताया कि एम्बुलेंस में जीपीएस सिस्टम भी लगा हुआ है. इस जीपीएस का फायदा ये होगा कि अस्पताल में बनाए गए कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे ही एम्बुलेंस की लोकेशन का पता चलाया जा सकता है. इसके अलावा एम्बुलेंस में वीडियो कैमरा और बायोमैट्रिक अटेंडस लगाए जाने का प्रावधान भी किया गया है.

Intro:Body:स्वास्थ्य विभाग जींद की ओर से जींद की जनता को एक बड़ी सौगात मिली है , सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को 6 नई एडवांस एम्बुलैंस को ऑन रूट किया गया। एम्बुलैंस को पीएमओ डा. शशिप्रभा अग्रवाल, एमएस डा. गोपाल गोयल तथा डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एम्बुलैंस को ऑन रूट करने के लिए तमाम कागजी कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले ही पूरी कर ली गई थी।


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग को छह नई एम्बुलैंस मिली थी। गाडिय़ों की पासिंग के बाद कई औचारिकताएं बाकी थी, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने पूरा कर लिया है। सोमवार को इन सभी छह नई एम्बुलैंस को ऑनरूट करने का काम किया गया। छह नई एम्बुलैंस मिलने के बाद विभाग के पास एम्बुलैंस की कुल संख्या 22 हो गई थी।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है नई एम्बुलैंस

जींद में स्वास्थ्य विभाग को मिली छह नई एम्बुलैंस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। नई एम्बुलैंस में मरीज को ऑटोमेटिक स्ट्रैचर, सक्शन मशीन, सांस के मरीजों के लिए नैबोलाइजर, गुलुकोज टैस्ट करने के लिए गुलुकोमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, एमरजैंसी किट, आग बुझाने का यंत्र, दिल के मरीज के लिए ऑटोमैटिक कॉर्डिएक मॉनीटर, करंट देने वाली डिफबरिलेटर मशीन सहित अन्य साजोसामान उपलब्ध है ताकि मरीज की जान को बचाया जा सके। 



स्वास्थ्य विभाग के पास अब तीन एम्बुलैंस ऐसी हैं, जो तीन लाख किलोमीटर पार कर चुकी हैं। विभाग द्वारा अब इन एम्बुलैंसों को कंडम घोषित किया जाएगा और इसके बाद विभाग के बेड़े में एम्बुलैंसों की संख्या 19 रह जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने नई एम्बुलैंसों में से एक एम्बुलैंस को पीएचसी धमतान, पीएचसी अलेवा, सीएचसी कंडेला, पीएचसी छात्तर में भेजा जाएगा। इसके अलावा एक एम्बुलैंस को जींद अस्पताल में रखा जाएगा।


नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि जो नई एम्बुलैंस मिली हैं वह अत्याधुनिक उपकरण से लैस हैं। सोमवार को सभी छह एम्बुलैंसों को ऑन रूट कर दिया गया है। इसके अलावा एम्बुलैंसों में जीपीएस सिस्टम भी लगा हुआ है। इस जीपीएस का फायदा यह होगा कि अस्पताल में बनाए गए कंट्रोल रूम में बैठे-बैठे ही एम्बुलैंस की लोकेशन का पता चलाया जा सकता है। इसके अलावा एम्बुलैंस में वीडियो कैमरा और बायोमैट्रिक अटेंडस लगाए जाने का प्रावधान भी किया गया है।

बाइट डॉ राजेश भोला डिप्टी सिविल सर्जन 


जींद के नागरिक अस्पताल में संसाधनों की कमी तो नहीं है कमी है तो सिर्फ डॉक्टर्स और स्टॉफ की 200 बैठ के इस अस्पताल में डॉक्टर की 80 फीसदी पद खाली है जींद जनता को इंतजार है कब स्वस्थ मंत्री इस और ध्यान देंगेConclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

haryana news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.