जींद: पिछले दिनों 5 बच्चों के हत्याकांड में आरोपी पिता लगातार अपने बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. आरोपी जुम्माद्दीन बार-बार अपने बयान बदल रहा है. जिस वजह से पुलिस को उसके खिलाफ सबूत इकट्ठे करने में पसीना बहाना पड़ रहा है.
पुलिस को गुमराह कर रहा आरोपी पिता
आरोपी पिता हर बार पूछताछ में नई कहानी उगल रहा है, जिसकी वजह से पुलिस किसी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पा रही है. शुरुआती पूछताछ में आरोपी जुम्माद्दीन ने परिवार की खस्ता हालात बताई थी. फिर मामले में भटकाव आया तो मामला कैथल के तांत्रिक से जोड़ दिया गया. उसके बाद पूछताछ के बाद मामला ससुर मौलवी से जोड़ा गया. मामला वहां से भी भटका तो साली के साथ प्रेम संबंधों के कनेक्शन से जुड़ा गया. जिस पर पुलिस का कहना है कि अभी ऐसा कुछ निकलकर नहीं आया है. सिर्फ साली ही आरोपी से शादी करना चाहती थी.
कब्र पहचनाने से आरोपी पिता का इनकार
जुम्माद्दीन को गांव के कब्रिस्तान में उस जगह की निशानदेही के लिए ले जाया गया. जहां पर हत्या के बाद तीन बच्चों को दफन किया गया था. जुम्माद्दीन और उसके परिजन कब्रों की निशानदेही नहीं कर पाए, जबकि उन्होंने अपने हाथों से मासूमों को मिट्टी दी थी. दो घंटे तक मात्थापच्ची करने के बाद पुलिस टीम को खाली हाथ ही वापस जाना पड़ा.
ये भी पढ़िए: बेरहम पिता ने 5 साल में 5 बच्चों को उतारा मौत के घाट, तंत्र-मंत्र का शक
अगर पुलिस को बच्चों के अवशेष मिल जाते तो उनकी हत्या के कारणों से भी पर्दा उठ जाता, लेकिन जुम्माद्दीन ने यहां भी पुलिस को चकमा दिया और बार-बार यही कहता रहा कि उसे अपनी बच्चों की क्रब का पता नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मामले का खुलासा तब हुआ था जब आरोपी पिता ने भरी पंचायत में अपना जुर्म कबूल करते हुए पांच बच्चों की हत्या की बात कही थी. उसने बताया था कि 15 जुलाई को उसने अपनी दो मासूम बेटियों को नशा देकर जिंदा नहर में फें दिया है और इससे पहले भी वो अपने तीन बच्चों को मौत की नींद सुला चुका है. जुम्माद्दीन ने साल 2012 में अपनी पहली बेटी की हत्या की थी, जिसके बाद उसने दो मासूम लड़कों की भी इसी बीच में हत्या की.